logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

1 देवनागरी वर्णमाला के पहले स्वर स्वनिम (वर्ण) का लिखित/मुद्रित स्वरूप। 2. 'नहीं' का अर्थसूचक उपसर्ग; जैसे : असहमत (अ+सहमत) अर्थात् सहमत न होना। टि. 1. वर्णमाला के 'क', 'ख', 'ग' आदि सभी व्यंजनों में 'अ' अंतर्निहित स्वर होता है। जैसे : क्+अ='क', ठ्+अ='ठ', भ्+अ='भ' आदि 2. अन्य स्वरों की तुलना में 'अ' स्वर का अलग से कोई मात्रा चिह्न नहीं होता।

अंक
1. गोद (साहित्यिक प्रयोग) जैसे : माता ने अपने शिशु को अंक में ले लिया। 2. संख्या number; figure जैसे : एक हजार को अंकों में लिखें (शब्दों की तुलना में) 3. गणि. संख्यांकन पद्धति में स्थानीय मान सूचक आँकड़ा (इकाई दहाई के रूप में 1, 2, 3,...0 के संकेत digit 4. शिक्षा बहु. परीक्षा में प्राप्‍त अंक marks । दे. प्राप्‍तांक, पूर्णांक। 5. पत्र. मास, वर्ष आदि में प्रकाशन की क्रमिक संख्या, जैसे : इस पत्रिका के प्रति मास दो अंक प्रकाशित होते हैं, तु. संस्करण 6. साहि. नाटक का हिस्सा, जैसे : एकाकी (एक अंक वाला नाटक); चंद्रगुप्‍त नाटक का दूसरा अंक। 7. खेल-प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ी या दल को प्रतिपक्षी की तुलना में प्राप्‍त अंक। points, score appraisal

अंकगणित [अंक+गणित]
अंकों का गणित, अंकों की गणना (जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल ये आठ संक्रियाएँ) पर्या. हिसाब, पाटीगणित तु. बीजगणित, रेखागणित, ग्रहगणित। arithmetic

अंकतालिका
अंकों की तालिका दे. अंकसूची

अंकन
1. चिह्नित करना, अंकों से चिह्नित करना marking 2. रेखा से चिह्नित करना, रेखांकन 3. आँकना, निर्धारण करना, मूल्य, शुल्क आदि के निर्धारण का अनुमान 4. वर्ग के अनुसार क्रम निर्धारण वर्गांकन। notation

अंक प्रविष्‍टि
रजिस्टर आदि में प्राप्‍त अंकों को चढ़ाने की क्रिया।

अंक सूची
परीक्षा में प्राप्‍त अंकों की (विषयवार सूची या तालिका) अंक तालिका। marks sheet

अंकित [अंक+इत]
चिह्नित किया हुआ, जिस पर निशान लगा हो। उदा. वाक्यों में रेखांकित शब्दों के अर्थ बताइए। रेखांकित (रेखा+से अंकित) जिसके नीचे रेखा पड़ी/खींची गई हो। दे. अंकित

अंकित मूल्य
वाणि. किसी वस्तु के आवरण पर अथवा शेयर आदि के दस्तावेज़ पर ग्राहक की जानकारी के लिए छपा/उस पर दर्ज दाम अथवा कीमत। face value, nominal value

अंकीय [अंक+ईय (प्रत्यय)
1. अंक/आँकड़ा/संख्या संबंधी। जैसे : अंकीय पद्धति 2. जीव. पृष्‍ठभाग/पीठ के विपरीत अर्थात् सामने वाले भाग-गोद (अंक) की ओर या वहाँ स्थित; जंतुओं के उदर की ओर तथा पादपों में अक्ष की ओर के भाग से संबंधित, पत्‍तियों की ऊपरी सतह ventral


logo