logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


औंटना/औंटाना स.क्रि.
दूध को या पानी मिले आटे को उबालते और कड़छुल आदि से हिलाते/घौंटते रह कर गाढ़ा करना।

औंधा/औंधी
1. जिसका मुँह नीचे की ओर हो; उलटा। 2. पट लेटा हुआ यानी जिसका मुँह और पेट धरती की ओर हो तथा पीठ आसमान की ओर।

औकात
व्यु.अर्थ वक्‍त का बहुवचन। सा.अर्थ प्रतिष्‍ठा, इज्ज़त, हैसियत, बिसात उदा. उसकी औकात इतनी ही है।

औचक
अचानक जैसे: औचक निरीक्षण।

औचित्य
उचित होने का भाव। दे. उचित।

औज़ार
(अर्.) वे उपकरण जो किसी निर्माण कार्य, युद्ध आदि में प्रयुक्‍त होते हैं। पर्या. उपकरण instruments

औद्योगिक [उद् योग+इक]
उद्योग से संबंधित; उद्यनपरक।

औद्योगिक क्रांति
1. नवीन वैज्ञानिक अनुसंधानों के फलस्वरूप उद् धोग-धंधों के क्षेत्र में हुआ युगांतरकारी परिवर्तन 2. उद्योग-क्षेत्र में हुई द्रुतगामी प्रगति।

औने-पौने क्रि.
(प्रथम पद अनु.+ शा. अर्थ तीन-चौथाई कीमत में। सा.अर्थ जितनी कम कीमत में मिल जाए (वही ठीक)


logo