logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


टंकार
धनुष की चढ़ी हुई डोरी को खींचकर छोड़ने से उत्पन्न हुई ध्वनि। ला.अर्थ चुनौती।

टकराना अ.क्रि.
1. वेग गति से आती हुई दो वस्तुओं का ज़ोर से भिड़ना, टक्कर खाना। जैसे: गाडि़यों का टकराना। collide, collision 2. मेल न खाना। जैसे: हितों का टकराना। एक वस्तु को दूसरी वस्तु से भिड़ाना। टक्कर मारना।

टकराव
टकराने की स्थिति, टक्कर खाने का भाव। दे. टकराना।

टकराहट
शा.अर्थ टकराने से उत्पन्न होने वाली आवाज़। एकाधिक व्यक्‍तियों के बीच शारीरिक टक्कर अथवा वैचारिक मतभेद का सूचक शब्द।

टटोलना स.क्रि.
1. अँधेरे में या अंधा होने की स्थिति में किसी चीज़ को जानने-पहचानने के लिए उसे अंगुलियों से छूना या दबाना। 2. ढूँढने के लिए इधर-उधर हाथ फैलाना। 3. किसी के मन की बात जानने के लिए प्रयत्‍न करना।

टपकना
अ.क्रि. [अनु. टप टप.] 1. किसी भी द्रव पदार्थ का बूँद-बूँद कर गिरना। जैसे: कपड़ों से/बालों से पानी टपकना। 2. पकने की सहजता से टूट कर गिरना। जैसे: आम टपकना। मुहा. टपक पड़ना - किसी का अकस्मात् आ जाना।

टरबाइन/टर्बाइन
(अं.) पारि.अर्थ मशीन या यंत्र जिसमें पहिया पानी, भाप, गैस आदि की शक्‍ति से घूमने लगता है।

टर्मिनल
(अं.) 1. वह स्थान जहाँ बसों और रेलगाडि़यों का इकतरफा फेरा समाप्‍त हो जाता है। नियत समय के बाद वहीं से उलटा फेरा फिर शुरू होता है। (बस/रेल) terminal 2. हवाई अड्डे का वह भवन जहाँ इकट् ठा होकर यात्री हवाई जहाज़ में चढ़ने के लिए सुरक्षा जाँच के बाद हवाई पट्टी पर पहुँचते हैं और आने वाले जहाज़ से उतरकर अपना सामान जुटाते हैं। air terminal

टलना अ.क्रि.
किसी काम के लिए निर्धारित समय का आगे बढ़ा दिया जाना। जैसे: परीक्षा एक सप्‍ताह के लिए टल गई है। पर्या. स्थगित होना।


logo