logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


रंक
व्यक्‍ति जिसके पास जीवन-यापन के लिए नाममात्र के साधन उपलब्ध हों।, 1. कंगाल, 2. दीन, 3. दरिद्र। 'आया है जो जाएगा राजा-रंक-फकीर।' विलो. राजा।

रंगकर्मी
रंगमंच पर नाटक का अभिनय करने वाले कलाकार। पर्या. मंचकर्मी।

रंगत
1. किसी रंग की झलक, 2. किसी काम में आने वाला मज़ा या आनंद। 3. असर या प्रभाव। मुहा. रंगत आना=आनंद आना। 2. रंगत चढ़ना=प्रभाव पड़ना। प्रयो. 'आपकी बातों से तो लगता है कि आप पर दार्शनिकों की रंगत चढ़ चुकी है।'

रंग-बिरंगा
अनेक रंगों से चित्रित, सुंदर।

रंगभूमि
1. वह शाला जिसमें नाटक, खेल-तमाशे आदि किए जाएँ तथा जहाँ मंच और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हो। 2. युद्ध क्षेत्र के लिए प्रयुक्‍त एक पर्याय। पर्या. नाट्यशाला। theater

रंगमंच
नाटक खेलने के लिए बना मंच। पर्या. नाट्यमंच।

रंगमात्र
ज़रा-सा भी, कण मात्र भी, अत्यंत अल्प मात्रा वाला। पर्या. लेशमात्र।

रंगरलियाँ/रंगरेलियाँ
1. आमोद-प्रमोद 2. मौजमस्ती। मुहा. रंगरेलियाँ मनाना- विलास क्रीड़ाएँ करना, खुशियाँ मनाना।

रंग-रूप
1. सुंदर मुखाकृति (नाक, आँख, ओष्‍ठ आदि) तथा सुंदर वर्ण। 2. देखने में सुंदर लगने का गुण। looks, peature प्रयो. उसका रंग-रूप अच्छा होने के कारण उसे नाटक में स्थान मिल गया।


logo