logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


इंकार/इनकार
जो अपने मन को न रुचे उसे करने को कहने पर मना कर देने की स्थिति। (रिफ्यूजल, डिनायल) पर्या. अस्वीकृति, मनाही।

इंगित
अभिप्राय, स्पष्‍ट करने के लिए शरीर के किसी अंग से किया जाने वाला इशारा/संकेत। वि. जिसकी ओर इशारा किया गया हो।

इंच
(अं.) रैखिक लंबाई-चौड़ाई का एक अंग्रेजी माप जो लगभग 2.54 सेमी. के बराबर होता है। एक फुट का बारहवाँ भाग।

इंचभर
बहुत थोड़ी मात्रा, ज़रा सी। उदा. पेट में इंचभर जगह नहीं है। इंचभर जमीन नहीं दूँगा।

इंजन
(अं.< एंजिन) 1. भाप, पैट्रोल, गैस या बिजली की शक्‍ति से गति करने वाला (चलने वाला) यंत्र। 2. रेल का इंजन, जो बहुत सारे डिब्बों को खींचकर ले जाता है।

इंजीनियर
(अं.) इंजीनियरी-शास्त्र का ज्ञाता अथवा इस विद्या के व्यावसायिक उपयोग में निष्णात व्यक्‍ति। पर्या. अभियंता। दे. इंजीनियरी।

इंजीनियरी
(अं.) मूल.अर्थ. किसी इंजन/ मशीनरी की निर्माण-प्रक्रिया या संचालन-प्रक्रिया का शास्त्र। विस्तृत अर्थ-मशीनरी (मशीन इंजीनियरी), विद्युत (इलैक्‍ट्रिकल इंजी.) इलैक्ट्रानिकी (इलैक्ट्रानिक इंजी.) या भवन निर्माण (सिविल इंजी.) इत्यादि से संबंधित निर्माण एवं संचालन का शास्त्र। पर्या. इंजीनियरिंग, यांत्रिकी।

इंजीनियरी
(अं.< इंजीनियरिंग का अनुकूलित रूप) भवनों, मशीनों, विद्युत उपकरणों आदि के अभिकल्पन (डिजाइन बनाने), निर्माण, उपयोग आदि में विज्ञान के सिद्धांतों का अनुप्रयोग।

इंजेक्शन
(अं.) 1. किसी औषधि को रक्‍तनलिका या मांसपेशियों तक सुई के माध्यम से पहुँचाने की युक्‍ति। 2. सुई लगाना।


logo