logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


ओंठ
मुख के बाहर का ऊपर-नीचे उभरा मांसल भाग जिससे मुँह का अंदर का भाग ढँका रहता है। पर्या. होंठ। टि. ऊपर के भाग को 'ओष्‍ठ' और नीचे के भाग को 'अधर' कहते हैं।

ओखली
दे. ऊखल मुहा. ओखली में सिर देना = जानबूझकर मुसीबत में फँसना।

ओछा
जो गंभीर न हो, छिछला। पर्या. तुच्छ, नीच जैसे: ओछा व्यक्‍ति, ओछी बात विलो. गंभीर

ओछापन
छिछला होने यानी गंभीर न होने अथवा नीच प्रकृति का सूचक भाव।

ओज
1. ऊर्जा 2. प्राणवत्‍ता 3. सामर्थ्य, शक्‍ति।

ओजस्‍वी
1. ओज भरा, जोश पैदा करने वाला जैसे: ओजस्वी भाषण। 2. बल-वीर्य शाली जैसे: ओजस्वी व्यक्‍तित्व।

ओज़ोन
(अं.) ऑक्सीजन का एक अन्य रूप (प्रतीक O3) जो अति अभिक्रियाशील और रंगहीन गैस है। वायुमंडल में इसकी पतली परत है जो सूर्य की पराबैंगनी किरणों के कुप्रभाव से पृथ्वी की रक्षा करती है।

ओझल
देख सकने की सीमा से दूर; किसी आड़ के हुआ; जो दिखाई न पड़े।

ओझल होना अ.क्रि.
नजर से दूर होना; छिप जाना, ओट में हो जाना जैसे: आँख से ओझल हो गया।


logo