logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


ऋक्ष
1. भालू, रीछ 2. एक विशिष्‍ट तारा समूह या राशि 3. प्राचीन काल की एक जाति जिसमें जाम्बवान् हुए थे।

ऋग्वेद [ऋक् + वेद]
चारों वेदों (ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद) में से एक वेद जो प्राचीनतम माना जाता है। पर्या. ऋक् संहिता।

ऋचा
1. वेदमंत्र, जो पद् यात्मक हो। 2. स्तुति।

ऋजु
1. सरल, सीधी-सीधी। 2. सरल स्वभाव वाला, सज्जन, भोला-भाला, 3. ईमानदार honest

ऋजु कोण
कोण जिसकी भुजाएँ एक ही सरल रेखा पर शीर्ष बिंदु से दो विपरीत दिशाओं में स्थित हो; 180° का कोण। straight angle

ऋण पत्र
1. कंपनी की उधार पूँजी। 2. कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज़ (ऋण) के प्रमाण स्वरूप जारी किया गया दस्तावेज जिस पर उसका मूल्य और ब्याज दर अंकित रहते हैं। debenture तु. शेयर।

ऋणावेश
वस्तु में निहित विद्युत की मात्रा negative charge वि. धनावेश।

ऋणी
1. जिसने ऋण लिया हो, कर्ज़दार debtor 2. जो उपकार से दबा हो, उपकृत। उदा. मैं सदा आपका ऋणी रहूँगा = आपका उपकार याद रखूँगा।

ऋतु
(भारतीय संदर्भ में) प्राकृतिक परिवर्तनों के अनुसार संपूर्ण वर्ष के दो-दो महीनों के छह भागों में से कोई भी भाग। जैसे: वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत और शिशिर। season तुल. मौसम


logo