logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


गंगोत्री
हिमालय में स्थित एक स्थान जहाँ से गंगा निकलती है। गंगा का यह उद्गम स्थल हिंदुओं का एक प्रसिद् ध पवित्र तीर्थ माना जाता है।

गंडासा/गँड़ासा
घास तथा पशुओं का चारा काटने का औज़ार।

गंतव्य
(वह जगह) जहाँ जाना (लक्षित) हो।

गंतव्य स्थल/स्थान
वह जगह जहाँ जाना लक्षित हो। destination

गंदा
1. जो स्वच्छ न हो, जो साफ-सफाई न रखता हो। पर्या. मैला, मलिन। विलो. साफ, स्वच्छ। 2. जिसमें शुद्धता या पवित्रता न हो। पर्या. अशुद्ध, अपवित्र, घृणित। विलो. स्वच्छ, पवित्र। 3. (बोलचाल में) जिसकी आदतें अच्छी न हो; जो बात न मानता हो आदि। उदा. तुमने मेरी बात नहीं मानी/तुम बहुत शोर मचाते हो-बड़े गंदे बच्चे हो।

गंदी बस्ती
(फा. < गंद + तद् < वसति) सा.अर्थ लोगों के रहने की वह बस्ती जो सामान्यत: गंदी (यानी मैली-कुचैली अवस्था में) हो। सा.अर्थ दे. झोंपड़-पट्टी।

गंध
वायु के माध्यम से प्रसरित किसी पदार्थ का वह गुण (घ्राणेंद्रिय), गंध दो प्रकार की होती है-सुगंध और दुर्गंध (बुरी गंध यानी बदबू) (अच्छी गंध यानी खुशबू) ला. अर्थ मुहा. गंध न लगवा किसी बात का बारीकी से ही पता लगाना। उदा. उसने जो किया उसकी किसी को गंध तक न लगी।

गंधर्व
(पुराणों के अनुसार) अर्धदेवों (गौण देवताओं) का एक वर्ग जो देव लोक के संगीतकार और गायक माने जाते हैं।

गंभीर
1. बहुत अधिक गहरा जिसकी गहराई की थाह न मिले। उदा. गंभीर समुद्र। 2. अत्यधिक कष्‍टकर 3. जिसके विषय में बहुत सोच विचार आवश्यक हो। उदा. गंभीर स्थिति जैसे: गंभीर समस्या। 3. बहुत कम बोलने वाला और जब भी बोले तब बहुत सोच-विचार कर ही बोले।


logo