logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh


यंत्र
1. वह उपकरण या कल पुर्जों को मिलाकर बनाई गई मशीन जो कोई विशेष कार्य करने या कोई वस्‍तु, कल पुर्जे आदि बनाने के लिए या शक्‍ति उत्‍पन्‍न करने के लिए हो। शा.अ. मशीन, instrument उदा. यह अखबार छापने का यंत्र है 2. (तंत्र) गले या हाथ में बाँधने का ताबीज, पूजा के लिए कागज़ या धातु पर बनाया हुआ कोई रेखाचित्र।

यंत्र-चालित
1. वह (कार्य) जो किसी यंत्र की सहायता से किया गया हो। प्रयो. यंत्रचालित पद्धति से अध्‍यापन नहीं हो सकता कि कक्षा में गए, हाजिरी ली, भाषाण दिया और निकल आए।

यंत्रणा
शिकंजे में कसे होने और उससे छूटने का यत्‍न करने जैसा शरीर या मन को होने वाला कष्‍ट। पर्या. घोर दु:ख, तीव्र पीड़ा, अपार वेदना।

यकीन
किसी बात पर किया गया विश्‍वास, भरोसा, एतबार। उदा. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार परीक्षा में तुम उच्च स्थान प्राप्‍त करोगे।

यक़ीनन
निस्संदेह, निश्‍चित ही। प्रयो. यक़ीनन इस समय वह उद्यान से आ गया होगा।

यकृत
1. शरीर में उदर भाग में दाहिनी ओर स्थित वह थैली जिसकी क्रियाशीलता से खाया हुआ भोजन पचता है, जिगर, लीवर। 2. तापतिल्ली नामक रोग। प्रयो. यकृत हमारे शरीर के पाचन संस्थान का प्रमुख अंग है।

यकृतशोथ
यकृत (जिगर) का जीवाणु या विषाणु से संक्रमित होकर सूज जाना। Hepatitis

यक्ष्मा
1. वह रोग जिसके होने से शरीर बिलकुल सूख जाता है। केवल हडि्डयों का ढाँचा दिखाई देता है। 2. क्षय रोग, तपेदिक tuber culosis (T.B.) उदा. यक्ष्मा रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही चिकित्सक से परामर्श करना आवश्यक है।

यजमान
वह गृहस्थ व्यक्‍ति जो अपने पुरोहित से अपने निमित्‍त यज्ञ और/या अन्य धार्मिक कृत्य करवाता है, तथा बदले में उसे पारिश्रमिक स्वरूप दान-दक्षिणा आदि देता है। तु. पुरोहित।


logo