logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

ईंट
(सं. < इष्‍टिका) सामान्‍यत: चिकनी मिट्टी का पकाया हुआ आयताकार खंड जो पत्‍थर के विकल्‍प के रूप में भवन-निर्माण में काम आता है। (ब्रिक) मुहा. ईंट से बजाना- जिससे विरोध या शत्रुता हो उसका सब कुछ नष्‍ट कर देना।

ईंधन
सभी ज्‍वलनशील पदार्थ जैसे : लकडी कोयला, घी, तेल पैट्रोल, डीजल गैस (सी एन जी, एल.पी.वी) इत्‍यादि, पर्या. जलावन भौ. रसा. उष्‍मा या ऊर्जा उत्‍पन्‍न करने वाला पदार्थ।

ईजाद
जो सुविधा या वैज्ञानिक जानकारी पहले उपलब्ध न हो उसका पहली बार पता लगाना। दे. आविष्कार invention उदा. ग्राहम बेल ने टेलीफोन का ईजाद किया। तु. खोज discovery

ईद गिर्द
आस-पास, चारों ओर उदा. 1. जब देखो तब वह नेता के ईदगिर्द ही दिखाई पड़ता है 2; पृथ्‍वी सूर्य के ईद-गिर्द घूमती रहती है।

ईद गिर्द
(अरबी) आस-पास, चारों ओर। उदा 1. जब देखो तब वह नेता के ईद-गिर्द ही दिखाई पड़ता है। 2. धरती सूरज के ईद-गिर्द घूमती रहती है।

ईमान
1. धार्मिक आस्था या विश्‍वास। उदा. जो खुदा पर ईमान लाए वही सच्चा मुसलमान है। 2. चित्‍त की उत्‍तमवृत्‍ति, अच्छी नीयत, सत्यनिष्‍ठा। उदा. सामने पड़ा धन देखकर उसका ईमान डोल गया। ओनेस्टी

ईमानदार
1. अच्छी नीयत रखने वाला। 2. सत्य का पक्षपाती। 3. लेन-देन के व्यवहार में सच्चा; छल-कपट न करने वाला; जिस पर भरोसा किया जा सके। (ऑनेस्ट)

ईमानदारी
ईमानदार होने का भाव। दे. ईमानदार। उदा. पहले ईमानदारी, पीछे दुकानदारी। honesty, trustworthy

ई-मेल (इलैक्ट्रानिक मेल की संक्षिप्‍ति)
(अं.) कंम्प्यूटर-जालक्रम (इंटरनेट) के माध्यम से एक प्रयोक्‍ता से दूसरे प्रयोक्‍ता तक लिखित संदेश भेजने की व्यवस्था।

ईर्ष्या
अपनी तुलना में अन्य (परिचित) व्यक्‍ति की उन्नति या लाभ की स्थिति देखकर उसे पचा न पाने के कारण दुखी होना और अपनी प्रतिकूल भावना को येनकेन प्रकारेण प्रकट करते रहना। पर्या. डाह, जलन।


logo