logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

अँगीठी
(मुख्यत: खाना पकाने और गौणत: शीत ऋतु में शरीर को गर्मी पहुँचाने के लिए) आग जलाने का मिट्टी या लोहे से बना पात्र।

अँगूठा छाप
(व्‍यक्‍ति) जो हस्ताक्षर के स्थान पर अँगूठे की छाप लगाता हो, अनपढ़।

अँगूठा
मनुष्य के हाथ और पैर की उॅगलियों में से किनारे वाला वह अपेक्षाकृत कम लंबा पर अधिक मोटा अंग जो शेष चारों अंगुलियों की तुलना में अधिक सक्रिय रहता है। पर्या. अंगुष्‍ठ तु. अंगुलि, उँगली मुहा. अँगूठा चूसना - अबोध शिशु जैसी (बचकानी) हरकतें करना उदा. बेटे! अब तुम बड़े हो गए हो। अपनी अँगूठा चूसने वाली हरकतें छोड़ो।

अँगूठी
अंगुली में पहना जाने वाला गोलाकार आभूषण, मुंदरी।

अँगोछा
पानी से गीले या पसीने से तर शरीर को पोंछने के काम आने वाला वस्त्र; गमछा, तौलिया।

अँटना
1. समाना उदा. इस बरतन में कितना पानी अँट सकता है? कितना पानी समा सकता है? भरा जा सकता है? 2. सन जाना, भर जाना उदा. सारा जंगल धूल से अँट गया।

अँतड़ी
आँत, प्राणियों के आमाशय के निचले भाग से जुड़ा लंबा नलिका-तंत्र जिसमें पाचन और अवशोषण क्रिया के बाद मलावशेष गुदा द्वार से होकर बाहर निकल जाता है। टि. आँत में जुड़ा- ड़ी प्रत्यय अवमाननासूचक और क्षुद्रताबोधक अर्थ का वाचक है।

अँधेरा/अँधियारा
पुं. अंधकार, प्रकाश का सर्वथा अभाव विलो. प्रकाश रोशनी।

अकड़
1. ऐंठने की क्रिया अथवा भाव, ऐंठ, तनाव, हेकड़ी 2. घमंड, अभिमान, शेखी के प्रदर्शन का भाव।

अकथ
दे. अकथनीय।


logo