logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

aeneolithic period
ताम्र प्रस्तर युग उत्तर पाषाण युग का वह अंतिम चरण, जिसमें पत्थर के अतिरिक्त तांबे के औज़ारों का प्रयोग भी आरंभ हो गया था।

aerial reconnaissance
विमान आवीक्षण वह प्रविधि जिसमें आकाश से वायुयान आदि के द्वारा धरातल के छाया-चित्र (फोटो) लेकर प्राचीन पुरातात्विक स्थलों की खोज की जाती है।

aerial supervision
आकाशी पर्यवेक्षण आकाश में उड़ते हुए वायुयानों आदि के द्वारा पुरातात्विक स्थलों का अन्वेषण या नीरीक्षण।

aerugo
हरि-कांस्य, हरि-ताम्र पुराने तांबे तथा कांसे आदि से बनी वस्तुओं, बर्तनों, मूर्तियों पर लगा हुआ हरे रंग का जंग या मोरचा।

aetiaioi
त्रिकोण शीर्ष-पट्ट प्राचीन यूनानी वास्तुकला में-द्वार या मेहराव के त्रिकोणाकार शीर्ष के आकार वाले शिला पट्ट।

Afalou man
एफलू मानव उत्तरी अफ्रीका के उत्तर पुरापाषाणकालीन मानवों में से एक मानव प्रजाति, जिनका कोमाग्नों मानव से काफी साम्य है. इनकी नाक चौड़ी, मस्तक ढलवां तथा भ्रू-प्रदेश काफ़ी उठा हुआ था। एफलू मानव के अवशेष अल्जीरिया के 'अफलू वो रूमेल' में थे, जिसके आधार पर प्राप्त मानव अवशेषों का नामकरण 'एफलू' मानव हुआ।

after cast
ढली मूर्ति साँचे में ढालकर बनाई गई धातु की वह मूर्ति जिसे मूल प्रतिमा से बनाकर ढाला गया हो।

agalma
देवाकृति, अगल्मा प्राचीन यूनानी दैव मूर्तियों के लिए प्रयुक्त संज्ञा (अगल्मा)। कभी-कभी यह शब्द चित्रों, विशेषकर व्यक्ति-चित्रों(portrait) के लिए भी प्रयुक्त होता था।

agate
गोमेद, अकीक, एगेट एक प्रकार का शबलित (variegated), सूक्ष्मकणिक कैल्सेडोनी जो अनेक प्रकार के रंग, पट्टियों, मेधों या द्रुम सदृश में विन्यस्त रहते है।

age cracks
कालिक विदर काल के प्रभाव से पड़ी दरारें।


logo