logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

race
प्रजाति (क) व्यक्ति समुदाय, जो आनुवंशिकी या रक्त से परस्पर संबंधित हों और जिनका पूर्वज और उद्गम-स्रोत एक हो। (ख) मानव जाति का विभाजन, उनकी शारीरिक विशेषताओं तथा बनावट यथा- सिर, आँख, कान, नाक, होंठ के आकार, शरीर के रंग और केश के प्रकार आदि के आधार पर किया जाता है, जो उन्हें जन्म से ही विरासत के रूप में मिली है तथा जिन्हें बदला नहीं जा सकता। विश्व की तीन प्रमुख प्रजातियाँ हैं- काकेशियाई, मंगोल व नीग्रो।

raciology
प्रजाति विज्ञान मानव प्रजातियों का अध्ययन संबंधी विज्ञान। इसके अंतर्गत विभिन्न नस्लों की शारीरिक विशेषताओं, जैसे, वर्ण; रक्त-वर्ग, शिरस्य सूचकांक, केश, अस्थि आदि का व्यवस्थित अध्ययन किया जाता है। इसमें आनुवंशिकता, प्रजनन अथवा जीन प्रभेद के संबंध में विशेष विवेचना की जाती है।

radio-active dating
रेडियो-सक्रिय काल-निर्धारण काल-निर्धारण की वह वैज्ञानिक प्रविधि, जिसका आधार रेडियो सक्रियता का परिमाण होता है। कार्बन14, वस्तुतः कार्बन12 का वह रेडियो सक्रिय आइसोटोप है, जो वायु-मंडल में अंतरिक्ष-विकिरण द्वारा नाइट्रोजन14 से उत्पन्न होता है। जैविक पदार्थ की मृत्यु के उपरांत, ये आइसोटोप कार्बन डाईआक्साइड के रूप में कार्बन का विनिमय करना समाप्त कर देते हैं और कार्बन14 का संचय धीरे-धीरे कम हो जाता है। यह परिवर्तन कुछ इस प्रकार होता है कि लगभग 5568 वर्षों के उपरांत, कार्बन14 मूल मात्रा का आधा रह जाता है। कुछ प्रयोगशालाएँ कार्बन14 का अर्धजीवन 5730 वर्ष मानती हैं। कार्बन14 तथा कार्बन12की मात्रा का परिमाण प्रयोगशाला में निश्चित कर, उसके आधार पर, जैविक पदार्थ की मृत्यु से अद्यतन काल तक गणना की जाती है। इस विधि द्वारा 70,000 वर्ष पूर्व तक की तिथि ज्ञात की जा सकती है। सर्वप्रथम सन् 1946 ई. में एफo डब्ल्यूo लिब्बी ने, इस प्रविधि का प्रतिपादन किया। इस प्रविधि में चार प्रकार की अशुद्धियों की संभावना है- (1) सांख्यिकी क्रियात्मक अशुद्धि, (2) सी14 के नमूनों के प्राप्ति-स्तर संबंधी अशुद्धता, (3) प्रयोगशाला तथा मापकीय त्रुटि, और (4) समय-समय पर कार्बन14 की मात्रा पर वायुमंडलीय विकिरण का प्रभाव। इस प्रणाली से ज्ञात तिथियों का अंशशोधन (calibration) वृक्ष-कालानुक्रमिकी (dendrochronology) द्वारा किया जाता है। लगभग ई पू 6050 तक की अंशशोधन तालिका प्रकाशित हो चुकी है। देखिए : 'carbon dating'.

radio-activity method
रेडियो-सक्रियता-विधि पुरातात्विक अवशेषों की तिथि निर्धारित करने की एक वैज्ञानिक प्रणाली। देखिए : 'radio-active dating'

rail coping
मुंडेर, उष्णीष किसी वेदिका या रेलिंग का सबसे ऊपरी भाग।

railing (rail)
जंगला, रेलिंग काष्ठ, धातु अथवा ईंट, सीमेन्ट से बने छड़ अथवा दंड से किसी वेदिका, कटघरा अथवा भवन का परिवेष्ठन। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर क्षैतिजाकार इन दंडों को ऊर्ध्वाधर (horizontal) स्तंभों से मजबूती के साथ जोड़ दिया जाता था।

random ashlar
अनियमित चिनाई वर्गाकार अथवा आयताकार पाषाण खंडों की बिना क्रम के चिनाई। इस प्रकार की जुड़ाई में पाषाण-खंडों को अनियमित ढंग से जोड़ा जाता था जिसके परिणामस्वरूप रद्दों की ऊँचाई अलग-अलग हो जाती थी।

random excavation
बेतरतीब उत्खनन अव्यवस्थित और अनियमित रूप से की गई खुदाई। इस प्रकार की खुदाई से पुरातात्विक सामग्रियों को क्षति पहुँचने के साथ-साथ उत्खनित स्थल भी क्षतिग्रस्त होता है।

recumbent image
शयन मूर्ति वह मूर्ति जो विश्राम, लेटे रहने या सोने की मुद्रा में हो। भारतीय मूर्तिकला में विष्णु को शेषनाग की शय्या पर लेटे हुए (शयन मुद्रा में) दिखाया गया है। इसे 'शेषशायी' मुद्रा कहा जाता है। महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ भी इस मुद्रा में मिली हैं जिसमें विश्वप्रसिद्ध कुशीनगर की विशाल लेटी हुई मूर्ति जो बुद्ध के महापरिनिर्वाण की सूचक है, उल्लेखनीय है।

red ochre
गेरू रंगने के काम में लाई जाने वाली लाल रंग की खनिज मिट्टी।


logo