logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

habitat
आवास (1) वह भौगोलिक क्षेत्र जहाँ जीव या प्राणी समूह निवास करने हों। (2) कोई प्राकृतिक परिवेश जहाँ मानव-समूह निवास करते हों।

habitation level
आवास स्तर पुरातात्विक उत्खनन में प्राप्त वह स्तर विशेष, जिसमें मानव निवास के प्रमाण प्राप्त हों।

habitation site
आवास स्थल मानव निवास स्थल। ऐसे स्थलों के सर्वेक्षण तथा उत्खनन द्वारा तत्कालीन संस्कृति का ज्ञान होता है।

hache
चकमक कुठारी, हाशे छोटे हत्थेवाली कुल्हाड़ी, जिसका शीर्ष हथोड़ानुमा हो। इसका प्रयोग एक हाथ से काटने या आघात (hammering) के लिए किया जाता था।

hack
खनित्र धरती खोदने का औजार, गैंती, खंती, फावड़ा आदि इसी वर्ग के औजार हैं।

Hadrian's wall
हैड्रियन की दीवार रोमकालीन ब्रिटेन की उत्तरी सरहदों की रक्षा के लिए बनाई गई पत्थर की 122 किलोमीटर लंबी दीवार, जो टाइन से सोल्वे तक विस्तृत थी। इसका निर्माण हेड्रियन ने, लगभग ई. 122-ई. 133 में करवाया था। यह दीवार 2.5 मीo से 3.5 मीo मोटी तथा 3.7 से 4.8 मीo ऊँची थी। इस संपूर्ण दीवार के क्षेत्रांतर्गत 16 किले स्थित थे। जिन स्थानों पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं थी वहाँ पर 2.7 मीटर गहरी तथा 8.1 मीटर चौड़ी खाई बनाई गई थी।

haft
मूठ, दस्ता, बेंट किसी औजार, पात्र या हथियार का वह भाग, जिसे मुट्ठी से पकड़ा जाता है।

hair net
केशजाली सिर के बालों को बाँधने के लिए बनाई गई छोटे-छोटे छिद्रों से युक्त एक प्रकार की कपड़े की जाली, जिसमें जूड़े को बाँधकर रखा जाता है।

halberd
नोकदार फरसा उपकरण विशेष जिसकी धार नोकदार जैसी होती है जिसमें काष्ठ-दंड संलग्न किया जाता था। इसके कांस्य फलक यूरोपीय तथा चीनी कांस्ययुग के मिले हैं।

half-life
अर्ध-आयु रेडियो ऐक्टिव आइसोटोप के आधे भाग को विघटित होने के लिए अपेक्षित समय। वर्तमान मान्यता के अनुसार कार्बन14 के विघटन में अर्ध-आयु निर्धारण समय 5730 वर्ष है। डब्ल्यूo एफo लिबी ने इसके लिए पहले 5568 वर्ष आँका था।


logo