logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Quadrant excavation
चतुष्कोणी उत्खनन टीलों के उत्खनन की विशिष्ट प्रविधि, जिसमें टीले को दो डोरियों के सहारे चार भागों में विभक्त किया जाता है। तदुपरांत विपरीत चतुर्थांशों को एक के बाद एक इस प्रकार खोदा जाता है कि टीले के आरपार दोनों दिशाओं में अनुप्रस्थ काट बन सके। प्रत्येक चतुर्थांश के बीच में, .4572 मीटर से .9144 मीटर चौड़ी मेड़ (baulk) बनाई जाती है। इस प्रकार से उत्खनन करने पर अभिलेखन कार्य बहुत सरल हो जाता है। प्रत्येक चतुर्थांश में दिग्बिंदु से संख्या या अंक लिखे जाते हैं। रिकार्ड करने के लिए बराबर दूरी पर खूंटियाँ लगाई जाती हैं।

quadrant method
चतुरस्त्र-प्रणाली प्राचीन स्थलों के उत्खनन की एक प्रविधि। किसी वृत्ताकार संरचना यथा बरो, वृत्ताकार संरचना आदि की खुदाई इसी विधि से की जाती है। देखिए : 'quadrant excavation'.

quarry
खदान एक खुली हुई या पृष्ठीय खान जिसमें से प्रायः इमारती पत्थर जैसे स्लेट, चूना-पत्थर आदि निकाले जाते हैं।

quartz
स्फटिक, क्वाट्रज सिलिकान डाइआक्साइड से संघटित एक अति कठोर काँच जैसा दिखाई देने वाला खनिज Sio2 जो प्रायः रंगहीन, पारदर्शी परन्तु कभी-कभी पीले, भूरे, बैंगनी या हरे रंग के षटकोणीय क्रिस्टल रूपों में पाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण शैलकर खनिज है। इसकी अनेक किस्में मिलती हैं, जो रंग और चमक में अलग-अलग होती हैं। यह पिंड रूप (एगेट, ब्लडस्टोन, केल्सेडोनी, जेस्पर आदि ) या क्रिस्टल (एमिथिइस्ट, सिट्रिन आदि) रूप में मिलता है। प्राचीनकालीन अनेक उपकरण व मनके स्फटिक के बने मिले हैं।

Quaternary period
चतुर्थक काल अंतिम भू-वैज्ञानिक काल। मानव का प्रादुर्भाव इसी युग में हुआ। इस काल को दो भागों, अत्यंत नूतनतम युग तथा नूतनतम युग के रूप में विभाजित किया जाता है। नूतनतम युग के अंत में प्राज्ञ मानव (homo-sapiens) उत्पन्न हुआ। इसके प्रारंभ के संबंध में मतैक्य नहीं है। कुछ इसका प्रारंभ 24 लाख वर्ष पूर्व मानते हैं, परन्तु कतिपय अन्य विद्वान उसका प्रारंभ मात्र 18 लाख वर्ष पूर्व बताते हैं।


logo