logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

fabricator
विरचक, विरचक उपकरण अश्म, अस्थि एवं शृंग निर्मित उपकरण जिसका प्रयोग शल्कन के लिए किया जाता था।

facetted tool
फलकित उपकरण, पृष्ठाकर उपकरण एक प्रकार का औज़ार, जिसके धरातल को हीरे के लघु सपाट धरातल के समान पूर्णतः या अंशतः सपाट कर दिया गया हो। विविध पहलूवाला उपकरण भी फलकित उपकरण कहा जाता हैं।

faience
1. प्रकाचित मृद्भांड विशिष्ट प्रकार की मध्यकालीन इटली की मृद्भांड परंपरा। 2. प्रकाचित मृण्वस्तु, फेयन्स एक प्रकार की काचाभ मिट्टी, जिसमें ताम्र-लवण मिश्रित कर हरित आभा उत्पन्न की जाती की। इससे मुख्यतः मनके, मुहरें, मूर्तियाँ और लघु आकृतियाँ निर्मित की जाती थी। सम्भवतः इसका उद्भव प्राचीन मिस्र में हुआ और व्यापक रूप से इसका व्यापार-विनिमय ई. पू. द्वितीय सहस्राब्दी में होने लगा था। निकट पूर्व के अनेक स्थलों से इस काल की प्रकाचित मिट्टी की मोहरें, मनके आदि प्राप्त हुए हैं।

false entrance
छद्म द्वार (1) कक्षयुक्त लंबे स्तूप के छोर पर अलंकरण के लिए, द्वार के समरूप बनाई गई आकृति, जो कभी-कभी प्रांगण के सम्मुख होती थी। सामान्यतः इसी ओर वास्तविक द्वार का निर्माण किया जाता था। (2) भवन, समाधि इत्यादि में बनी द्वार जैसी आकृति, जो द्वार नहीं होती, वरन् अलंकरण हेतु बनाई जाती है।

fang dong
फेंग डिंग (=तिंग) चीन के शांग और झाओ काल के कर्मकांडों में प्रयुक्त विविध प्रकार के कांसे के कलात्मक भांड।

Fatyanovo culture
फात्यानोवो संस्कृति मध्य रूस में बोल्गा नदी में ऊपरी भाग में योरोस्लेव के निकट स्थित शवाधान क्षेत्र में उत्खनित उत्तर ताम्रयुगीन संस्कृति। प्राप्त अवशेषों के आधार पर यह कहा जाता है कि इस संस्कृति के लोग मृतकों को गोल कलशों में रख कर गाड़ते थे। इनके कुछ कलशों पर डोरी अलंकरण किया गया है। अवशेषों में, मिट्टी के चक्रों की प्रतिकृति, पाषाणपरशु, ताम्रलघु-आभूषण इत्यादि प्राप्त हुए हैं। इनके शवाधान टीलों पर नहीं हैं। ये लोग एकल (single) शवाधान संस्कृति के वाहक थे।

Federmeasser
फेदरमेसर छोटा पृष्ठित फलक, जिसका आकार जेबी चाकू के समान होता है। इनका प्रयोग सम्भवतः बाणग्रों के रूप में किया गया होगा। यह उपकरण उत्तरी यूरोपीय क्षेत्र के उत्तर हिमानी मानव का विशिष्ट उपकरण था। उसका काल लगभग ई. पू. 9,850-ई. पू. 8,850 माना जाता है। इसी प्रकार के लघु फलक ब्रिटेन के क्रेसवेली काल में भी मिलते हैं।

feldspar
फेल्सपार शैलों का निर्माण करने वाला एक खनिज-वर्ग मुखयतः एलुमिनियम एवं विभिन्न मात्राओं में पोटैशियम, सोडियम तथा कैल्सियम के सिलिकेट भी विद्यमान रहते हैं।

feretory
धातु-गर्भ वह उपासना-स्थान, जहाँ पर किसी संत या महात्मा के अवशेष सुरक्षित रखे हों।

feroher
सपक्ष बिंब, पंखदार चक्र, फेरोहर असीरी, बेबीलोनी तथा फारसी प्राचीन स्मारकों में बनी एक प्रकार की पंखदार तश्तरी। कभी-कभी इसमें मानव-आकृति भी बनाई जाती थी।


logo