logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nahuatl (=Nahuatlan)
नवाटल अज़ेटेक और अन्य मेक्सिकन कबीलों की बोलचाल की भाषा। देखिए: 'Azetec'.

naos
1. नाओस, मंदिर वह स्थापत्य संरचना, जिसमें अर्चा-पूजा के लिए मूर्ति स्थापित हो। 2. गर्भगृह मंदिर के बीच का वह कोष्ठ या अंतरिक कक्ष, जिसमें अधिष्ठात्री मूर्ति स्थापित हो।

narthex
गिरजा-ड्योढ़ी गिरजाघर का द्वार-मंडप, जो गिरजाघर में धुसने से पहले पड़ता है। इसे 'गिरजापौरी' भी कहा जा सकता है। गिरजा की मध्य विधि (basilica) की समकोणीय स्थिति में बना वह भाग, जिसमें प्रवेश-मार्ग बना होता है।

nasal index
नासिका सूचकांक नाक की लंबाई तथा चौड़ाई के प्रतिशत का सूचकांक। उस आधार पर मानव की विभिन्न प्रजातियों का निर्धारण किया जाता है। 75 प्रतिशत से कम नासिका-सूचकांक के लोग तनु-नासा (leptorrhine), 75 से 85 प्रतिशत वाले मध्य-नासा (Mesorrhine) तथा 85 प्रतिशत से अधिक सूचकांक वाले विस्तिर्ण-नासा (Platorrhine) कहलाते हैं। नीग्रो लोगों की नाक चौड़ी, मंगोलों की मध्यम तथा काकेशियाई लोगों की लंबी तथा पतली होती है। परन्तु इस विधि द्वारा प्रजाति निर्धारण शिरस्क सूचकांक की तरह अधिक सटीक नहीं माना जाता।

national monument
राष्ट्रीय स्मारक ऐतिहासिक, कलात्मक एवं स्थापत्य की दृष्टि से राष्ट्रीय महत्व की संरचनाएँ एवं अन्य पुरावशेष जो कम से कम सौ वर्ष प्राचीन हों। इन्हें क्षतिग्रस्त करना दंडनीय अपराध माना जाता है तथा उनके रख-रखाव का शासकीय दायित्व होता है।

native
मूल निवासी, देशवासी किसी क्षेत्र या देश विशेष में रहने वाले वे लोग, जो अति प्राचीन काल से वहाँ रहते चले आ रहे हों।

native art
देशज कला किसी देश विशेष में पुष्पित और पल्लवित कला, जो पूर्णतः उस केश की अपनी मौलिक कला हो। इस प्रकार की कला के प्रादुर्भाव में, किसी अन्यदेशीय कला का प्रभाव नहीं होता।

Natufian culture
नतूफी संस्कृति लेवंट की मध्यपाषाणकालीन (Mesolithic) संस्कृति, जिसका नामकरण फिलस्तीन के 'वादी अन नतूक' के नाम पर पड़ा। इस संस्कृति के लोग खाद्य संग्रह और आखेट पर जीवन-यापन करते थे। ऐसी संभावना भी व्यक्त की जाती है कि ये लोग आदिम कृषि से परिचित थे। ये मृद्भांड से अपरिचित थे। प्रारंभिक पशु-पालन के प्रमाण कतिपय स्थलों से प्राप्त हुए हैं। परवर्ती चरण में ये लोग स्थायी सन्निवेशों में रहने भी लगे थे। उत्खनन में, इनके प्रमुख उपकरण अस्थि दरांती, लंबी काँटेदार अस्थि वेधनी, क्षुरक, खुरचनी, वेधक आदि मिले हैं। अनेक नतूकी नर-कंकाल भी गुफाओं में मिले हैं। इस संस्कृति की खोज का श्रेय डोरीथी गेरोड को है। सामान्यतः इस संस्कृति का काल ई. पू. 10000 से ई. पू. 8000 के मध्य आँका गया है।

natural soil
प्राकृतिक मिट्टी पुरातात्विक उत्खनन में प्राप्त वह धरातल जिस पर उस स्थान के निवासी पहली बार बसे। इस स्तर के ऊपर ही मानवीय आवास के स्तर प्राप्त होते हैं।

navata
नवाटा मिनोर्वा द्वीप में प्राप्त कांस्ययुगीन महाश्म स्मारक। इसका नामकरण इसके आकार पर आधृत है जो उल्टी नौका की तरह होता है। इसका काल ई. पू. 1800 से ई. पू. 1200 माना गया है।


logo