logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bacchanalia
बैकेनेलिया यूनान और रोम के सुरादेवता बैक्स के सम्मान में आयोजित मद्योत्सव।

Bacchus
बैकस प्राचीन यूनान और रोम का सुरा-देवता।

b acini
बेसिनी, अलंकरण पात्र मिट्टी के वे पात्र जिन्हे गिरजाघरों की दीवारों, मिनारों और दरवाज़ों के ऊपर अलंकरण हेतु स्थापित किया जाता था। मध्यकालीन गिरजाघरों, विशेषकर पूर्वी इटली के गिरजाघरों में इस प्रकार के मृद्पात्र स्थापित किए जाते थे जिनका निर्माण ग्यारहवीं से पंद्रहवीं शताब्दी तक हुआ।

backed blade
पृष्ठित ब्लेड ऐसे पाषाण ब्लेड जिनके एक पार्श्व को उच्च कोण में पुनर्गठन द्वारा लुंठित कर दिया गया हो। इस प्रकार के उपकरण उच्च पुरा-पाषाणकाल में मुख्य रूप से बनाये जाते थे।

backfill (=back filling)
भराव भवनों की नींव की भीतरी और बाहरी दीवारों के उत्खनित भाग के मिट्टी और ईंट-पत्थरों से भरने का काम।

Badarian culture
बाडेरी संस्कृति प्राक्-राजवंशीय मिश्र की ई. पू. चौथी सहस्राब्दी की मूलतः नव पाषाणकालीन संस्कृति। इसका नामकरण मध्य मिश्र में स्थित अलबाडेरी नामक स्थान पर पड़ा था। ये गेहूँ और जौं की खेती करते थे तथा भेड़, बकरी एवं मवेशी पालते थे। इनके विशिष्ट लाल-रंगवाले मृद्भांड अन्दर की ओर काले तथा बाहर की ओर लाल रंग के होते थे। ये कच्चे तांबे से भी परिचित हो चुके थे।

Baden culture
बाडेन संस्कृति मध्य यूरेप की लगभग ई. पू. तृतीय सहस्राब्दी की एक ताम्र युगीन संस्कृति। इस संस्कृति का प्रसार उत्तरी यूगोस्लाविया, हंगरी, चेकोस्लोवाकिया तथा दक्षिणी पोलैंड के विस्तृत भूभाग में मिलता है। बाडेन लोग आदिम गेहूँ की खेती करते थे और भेड़ तथा सुअर आदि पशु पालते थे। वे चकमक पत्थर के बाणाग्र तथा फरसे बनाते थे।

badigeon ( = patching material)
भराई (1) पाषाण तथा काष्ठकर्म में, गौण दोषों को दूर करने के लिए मिट्टी आदि का लेप लगाकर भरना। (2) भराई के काम आनेवाली सामग्री।

Badorf ware
बाडॉर्फ मृद्भांड पश्चिम जर्मनी में कोलोन नगर के पश्चिम में स्थिन फोरगेबिर्ग नामक पर्वतश्रेणी पर आठवीं शताब्दी ई. के निर्मित विशिष्ट प्रकार के मृद्भांड। ये भांड नीदरलैंड, पूर्वी इंग्लैंड तथा उत्तरी डेन्मार्क तक मिलते हैं।

baetulus (= baetylic stone)
पवित्र पाषाण उल्का पिंड से टूटकर गिरा हुआ अनगढ़ पाषाण, जिसकी आराधना यह मानकर की जाती थी कि वह दैवी प्रसाद का फल है।


logo