logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

X-ray fluorescence spectrometry (XRF)
ऐक्स-किरण प्रतिदीप्ति स्पेक्ट्रममिति रासायनिक विश्लेषण की एक प्रविधि। जब किसी वस्तु को ऐक्स-किरण द्वारा किरणित किया जाता है तब उसकी अणुसंरचना में हुए परिवर्तनों के फलस्वरूप जो एक्स-किरण वापस लौटती है उनके स्पेक्ट्रम का विश्लेषण कर यह जाना जा सकता है कि उस वस्तु में कौन-कौन से तत्व किस मात्रा में विद्यमान हैं। छोटी से छोटी वस्तु के लघुतम क्षेत्र की जाँच के लिए ऐक्स-किरण मिलीप्रोब विधि का विकास किया गया है। इस विधि द्वारा सीसा, रंग, मृद्भांड, धातु तथा सिक्कों की जाँच की जा सकती है। इसी विधि द्वारा यूरोप में प्राप्त विभिन्न क्षेत्रों के आब्सीडियन और उससे निर्मित वस्तुओं के मूल स्थान का पता लगाया जा सका।


logo