logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Angkor
अंगकोर (1) मूल अर्थ में इसका तात्पर्य नगर या राज्य से होता था। आज यह मंदिर के अर्थ में प्रयुक्त होता है। ये मंदिर अधिक टिकाऊ सामग्री, तथा पत्थर, चूने आदि से बने तथा उनके निकटवर्ती भवन, लकड़ी या बांस के बने होते थे। (2) अंगकोर कंपुचिया (प्राचीन कंबुज) के ख़मेर साम्राज्य की राजधानी थी, जिसकी स्थापना ई. 9 वीं शदी में हुई। इस नगर के अवशेष 19 वीं शदी में प्राप्त हुए।अंगकोरथोम का प्राचीन नगर वर्गाकार परिखा से युक्त था, जिनके मध्य में सुंदर मूर्तियों से युक्त बयोन का मंदिर था। इसके निकटवर्ती भाग में कुछ अन्य मंदिर थे।

angle burin
कोण-तक्षणी एक-दूसरी से मिलने-मिलाने या एक दूसरी को विभाजित करने वाली दो रेखाओं के मध्य केण L+H के आकार बनानेके लिए लकड़ी, पत्थर आदि तराशने का औजार। सामान्य बोलचाल की भाषा मं इसे 'बसूला' कहा जाता है।

animal style
पशु शैली ई. पू. प्रथम सहस्राब्दि में यूरेशिया स्टेपीज़ के यायावरों द्वारा अश्वों को पकड़ने तथा उसके निजी चिह्नों के लिए रोस्तोवजेक द्वारा प्रयुक्त शब्द।

ankh
एंक एक प्रकार की क्रूसाकार आकृति, जो क्रूस के ऊपरी भाग मे फंदाकार बनी होती थी। इसका प्रयोग दीर्घ जीवन और गतिवर्धक पवित्र प्रतीक के रूप में होता था। मिस्र की चित्र लिपी में, इसे 'जीवन' का प्रतीक माना गया है। इस आकृति को मिस्रि देवताओं और फराहों द्वारा धारण किए हुए अनेक स्थानों में अंकित किया गया है। इसे चाभी की शक्ल का घुंटीनुमा क्रासकहा जा सकता है।

ansa Iunata
अर्धचंद्राकार हत्था प्याले या कटोरे के ऊपरी भाग पर अर्धगोलाकार निर्मित हत्था। इस प्रकार के मिट्टी के बरतन, इटली की टेरामारा एवं एपीनाई संस्कृतियों में मध्य एवं परवर्ती कांस्य कालों मे होते थे। उस काल के ऐसे पात्र मध्य यूरोप के विस्तृत क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं।

ante date
पूर्व दिनांक, पूर्व दिनांकित करना पूर्वदिनांक (संज्ञा), पहले की तिथि ; पूर्व दिनांकित करना (क्रिया)। विशेषकर किसी घटना या दस्तावेज को उसकी वास्तविक तिथि से पूर्व की तिथि से जोड़ना। (1) कार्यान्वयन से पहले की तिथी देना। (2) घटना की वास्तविक तिथि से पहले की तिथि अंकित करना। (3) पूर्व घटित होना ; समय से पूर्व घटना। (4) तिथि से पहले आना या पहले रखना।

antediluvian
जल-प्रलय पूर्व (क) जलप्लावन से पूर्ववर्तीया तत्युगीन अवस्था से संबंधित। (ख) वह जो जल प्रलय से पहले रगा हो।

antennal sword
दूसरी तलवार एक प्रकार की तलवार, जिसका एक सींगों की तरह दो भागों में विभक्त हो। भारत में इस प्रकार की तलनारें उत्तर-कांस्ययुग में प्रचलित थी।

anthropolite (= anthropolith)
नराश्म प्रस्तरीभूत नरकंकाल; मानव शरीर या उसकी अस्थि विशेष का अश्मीभूत रूप।

anthropometry
मानवमिति, नृमिति मानव शरीर, उसके अंग एवं कार्यक्षमता का मापन-विज्ञान। इसके द्वारा मानव-विकास तथा जातीय विविधता का अध्ययन किया जाता है।


logo