logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Badorf ware
बाडॉर्फ मृद्भांड पश्चिम जर्मनी में कोलोन नगर के पश्चिम में स्थिन फोरगेबिर्ग नामक पर्वतश्रेणी पर आठवीं शताब्दी ई. के निर्मित विशिष्ट प्रकार के मृद्भांड। ये भांड नीदरलैंड, पूर्वी इंग्लैंड तथा उत्तरी डेन्मार्क तक मिलते हैं।

baetulus (= baetylic stone)
पवित्र पाषाण उल्का पिंड से टूटकर गिरा हुआ अनगढ़ पाषाण, जिसकी आराधना यह मानकर की जाती थी कि वह दैवी प्रसाद का फल है।

balk (=baulk)
विभाजक पट्टी क्षेत्र-पुरातत्व में, किसी उत्खनित स्थल का वह अनुत्खनित भाग, जिसे खाइयों के बीच स्तर-विन्यास के लिए छोड़ दिया जाता है। खुदाई के अंतिम क्षणों तक इसी को अध्ययन की कड़ी के रूप में आधार बनाया जाता है।

ball game
कंदुक क्रीडा मध्य अमरीका और अमरीका के विस्तृत क्षेत्र में प्रचलित एक प्राचीन खेल जिसका मनोविनोद और आनुष्ठानिक क्रिया-कलापों में विशेष महत्व था। सेन लोरेन्जो तेनेचितलान (मेक्सिको) के अवशेषों के आधार पर अनुमान है कि यहाँ पर कंदुक क्रीड़ा-स्थल रहा होगा जो मेक्सिको पूर्व-क्लासिकी कालीन था।

ballista
बैलिस्ता, प्रक्षेपक यंत्र प्राचीन रोम की सेना द्वारा विशाल पत्थरों को दूर फैंकने के लिए प्रयुक्त एक यंत्र।

balnea
सार्वजनिक स्नानागार प्राचीन रोम की जनता का स्नान-स्थल।

balustrade
1. वेदिका लघु-स्तंभों की सूची तथा उष्णीषयुक्त मुंडेर या प्राकार। यह स्तूप, मंदिर व भवनों आदि में बनाई जाती है। यह प्राचीन वास्तुशास्त्रीय शब्द है। 2. जंगला वातायन, बरामदे आदि में लगी पाषाण अथवा सीमेंट आदि के लघु या धातु की छड़ों की पंक्ति। इसे कटहरा भी कहा जाता है।

banderolle (= banderole)
1. उद्भूत पट्टिका, उभारदार पट्टिका पट्टिकाकार (scroll) कुंडल, कुंडली या घुंडी पट, जिसमें अभिलेख उत्कीर्णित हो और जिसे वास्तु-अलंकरण के लिए प्रयुक्त किया गया हो। पुनर्जागरणकालीन यूरोप में, इस प्रकार की उद्भूत पट्टीका का प्रयोग वास्तुकला में बहुत अधिक हुआ है। 2. नक्काशीदार जंगला किसी वातायान, द्वार, कटहरे या बरामदे में लगी लोहे की छड़ोवाला वह जंगला, जिसमें तक्षण-कला का प्रयोग व्यवहार किया गया हो।

Bandkeramik
बैंकरमिक डेन्यूबी प्रथम संस्कृति के विशिष्ट मृद्भांड। इस सांस्कृतिक प्रावस्था का आरंभ लगभग ई. पू. 4500 में माना जाता है। इस काल में बने मृद्भांडों में, अर्ध गोलाकार कटोरे तथा गोलाकार मर्तबान मुख्य हैं, जो तुंबी के आकार से काफी मिलते-जुलते हैं। बैंकरमिक शब्द का प्रयोग, विशेषतः उस मानक अलंकरण के लिए किया जाता है जिसके अंतर्गत समानांतर रेखाओं की सहायता से अंशांकित पट्टियाँ बनी होती हैं। सर्पिल रचना तथा लहरियादार सज्जा भी इस अलंकरण के अंतर्गत परिगणित की जाती है।

bannerol (= banderole)
1. समाधि ध्वज वह शोक-ध्वज, जो महान् व्यक्तियों की अंत्येष्टि से पूर्व उनके शव के साथ प्रदर्शित किया जाता है और बाद में समाधि के ऊपर स्थापित किया जाता है। 2. उद्भृत पट्टिका फीते के आकार की पट्टिका, जिसमें अभिलेख-प्रतीक या चिह्न अंकित हो, विशेषकर एक ऐसी अलंकरण पट्टी, जिसमें यत्र-तत्र अभिलेख अंकित हो। इसका प्रयोग वास्तु-अलंकरण के लिए पुनर्जागरण काल में विशेष रूप से किया जाता था।


logo