logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Altamira
अल्तामिरा उत्तर-पूर्व स्पेन में सेन्टेंडर के दक्षिण में प्राप्त प्रतिद्ध पुरापाषाणकालीन गुफा, जिसका अन्वेषण ई.1879 में हुआ था। इस गुफा में हरिण, गौर (बाइसन) और जंगली भालू के चित्र बने हुए हैं। इन रेगों में लाल, काले और मटमेले अनेक रंगों का प्रयोग किया गया है।इस गुफा की गणना सर्वोत्तम रंगीन चित्रयुक्त गुफाओं में की जाती है। यह गुफा मग्दाली सम्यता के विकास की चरम अभिव्यक्ति थी।

altar
1. वेदी, स्थण्डिल, पीठ भारत में यज्ञ-स्थल (पूजा स्थान) पर बना वह ऊँचा चबूतरा या स्थण्डिल, जिसमें हवन के लिए ऊँची सपाट पीठ बनी होती है। 2. यज्ञ कुंड, हवन-कुंड यज्ञ-स्थल पर बना ज्यामितिक आकार का गर्त या हवन-कुंड, जिसकी हुताग्नि में हविष्य (घी, जौं, तिल, शर्करा, काष्ठ-खंड आदि हव्य द्रव्यों) की आहुति दी जाती है। यह क्रिया प्राथः घृताहुति निमित्त लकड़ी की बनी करछी द्वारा संपन्न की जाती है।

alternate flaking
एकांतर शल्कन (क) एक-एक खंड बारी-बारी से विलग करने की क्रिया। (ख) वृक्ष की छाल, वल्कन या ऊपरी परत को बारी-बारी से एक के बाद एक उतारने की क्रिया।

alternate flaking technique (S Twist)
एकांतर शल्कन-प्रविधि इस प्रविधि के अंतर्गत उपकरण के किनारे अवग्रहाकार बनते हैं। इस कारण इसे कारण इसे अंग्रेजी में 'S'ट्विस्ट कहते हैं। इस प्रविधि का प्रयोग उपकरण के बाहरी किनारे एवं कार्यांगों के निर्माण में किया जाता है। केंद्रोन्मुख भाग के दोनों ओर से शल्क क्रमशः निकाले जाते हैं। उपकरण-निर्माण की यह अधिक विकसित तकनीक थी, जिसका प्रयोग ऐश्यूली उपकरणों में मिलता है।

altitude index
कपाल की ऊँचाई का सूचकांक मानव-कपाल की ऊँचाई तथा झुकाब का सूचकांक। इसके आधार पर मानव जनसंख्या को तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है :- (1) हिप्लीसिफेलिक (hyplicephalic) 63 से अधिक सूचकांक वाले (2) ऑरथोसिफेलिक (orthocephalic) 58 से 63 सूचकांक वाले तथा (3) प्लेटीसिफेलिक (platycephalic) 59 से कम सूचकांक वाले।

Al Ubaid folk
अल-उवेद जन अल-उवेद के लोग; अल-उबेद-बसरा से लगभग 160 किo मीo दूर, उर नामक स्थान से 6 किo मीo दूर स्थित एक छोटा टीला, जिसकी खुदाई हाल ने ई. 1919 में तथा वूली ने ई.1923-ई. 1924 में कराई थी। यह माना जाता है कि इस प्रागैतिहासिक संस्कृति के जनक ई. पू. 4600 से पहले हुए थे और दक्षिण मेसोपोतामिया में फैल गए। इनकी संस्कृति की विशिष्टता पके हुए पीले मृद्बांड थे, जो काले और मटमैले रंग में चित्रित थे।

alure
गलियारा, वीथी भवन में आने-जाने के लिए बना लंबा और ऊपर से ढका या छायादार छोटा रास्ता। लता-गुल्मादि से आवृत लघु मार्ग।

amber
ऐंबर, तृणमणि पीले या बादामी रंग का पारभासी जीवाश्म रेज़िन, जो जलोढ मृत्तिका और समुद्र में मिलता है। पुराकाल से यह अपनी सुगंध के कारण लोकप्रिया रहा है। इसके संबंध में यह विश्लास था कि इसमें कुछ जादुई तत्व समाहित थे। यूरोप में, बाल्टिक सागर के दक्षिण-पूर्व में, यह बहुतायत से पाया जाता है। प्राचीन यूरोप के पुरातात्विक उत्खननों से ज्ञात हुआ है कि एबर का व्यापार किया जाता था। यह व्यापार किया जाता था। यह व्यापार प्रारंभिक कांस्य-युग में प्रारंभ हुआ और माइसिनिया के लोगों नेइसका बहुत विस्तार किया। गवेषणओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि इटली में, लौह युग में भी इसका प्रचलन था।

amber bead
तृणमणि मनका, कहरूवा मनका तृणमणि की माला का दाना।

American Indian (=Amerindian)
अमरीकी इंडियन, अमेरिंडियन अमरीका के आदम निवासी, जो जातीय दृष्टि से मंगोलसम वर्ग के हैं। इनकी विशेषताओं में, बादामी त्वचा, चौड़ा चेहरा, ऊर्ध्व केश, अल्प रोम और कुछ आगेकी ओर निकला हुआ जबड़ा आदि प्रमुख हैं।


logo