logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

absolute minimum
परम निम्निष्ठ
यदि किसी नियत अंतराल में किसी एकचर वास्तविक फलन का एक ही निम्निष्ठ है तो उस मान को अंतराल का परम निम्निष्ठ कहते हैं। निम्निष्ठों की संख्या एक से अधिक होने पर लघुतम मान का निम्निष्ठ अंतराल का परम निम्निष्ठ होता है।

absolute ohm
निरपेक्ष ओम
किसी चालक के सिरों का विभवांतर एक निरपेक्ष वोल्ट रखने पर यदि उसमें एक निरपेक्ष ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो तो उसका प्रतिरोध एक निरपेक्ष ओम होता है । सन् 1950 से यह प्रतिरोध का वैध मानक है।

absolute reaction rate theory
पूर्ण अभिक्रिया-दर वाद
यह वाद वस्तुतः विगनर, आइरिंग, पोल्यानी आदि द्वारा प्रतिपादित संघटनवाद का संशोधित रूप है। इसके द्वारा अभिक्रिया-दर-नियतांक को अधिक व्यापक रूप में व्यक्त किया जा सकता है। इस वाद के आधार पर अभिक्रिया दर को सिद्धांततः अभिकारी अणुओं की विमाओं, कंपन-आवृत्तियों, द्रव्यमान आदि मौलिक भौतिक गुणों का प्रयोग कर निर्धारित किया जाता है। इस कारण इसे पूर्ण अभिक्रिया-दर वाद भी कहते हैं।

absolute scale of temperature
ताप का परम मापक्रम
ताप का वह मापक्रम जो ऊष्मा गतिकी के व्यापक नियमों पर आधारित है- किसी द्रव्य विशेष के गुणधर्म पर नहीं। इसमें शून्य लगभग-2730C होता है। इसे केल्विन मापक्रम (Kelvin Scale) भी कहते हैं।

absolute temperature
परम ताप
ताप जो ऊष्मागतिकी के नियमों पर आधारित मापक्रम से नापा जाता है, किसी द्रव्य विशेष के गुणधर्म द्वारा नहीं। इसकी डिग्री सेंटीग्रेड डिग्री के बराबर होती है और इसका शून्य जिसे परम शून्य कहते हैं - 273.160C होता है।

absolute unit
निरपेक्ष, मात्रक
जिसकी परिभाषा में केवल द्रव्यमान,लम्बाई तथा समय के मूल मात्रकों का ही उपयोग किया गया हो और जिसका परिमाण किसी वस्तु या पदार्थ विशेष पर अवलम्बित न हो, जैसे बल का मात्रक न्यूटन। मानक कैंडिल निरपेक्ष मात्रक नहीं है क्योंकि वह विशेष प्रकार की मोमबत्ती पर अवलम्बित है।

absolute value
निरपेक्ष मान
1. किसी संख्या का वह संख्यात्मक मान जिसमें चिन्ह की अपेक्षा न होती हो। संख्या के दोनों ओर खड़ी रेखाएँ लगाकर इसे दिखाया जाता है, जैसे z के निरपेक्ष मान को ।z। लिखा जाता है । 2. सम्मिश्र संख्या का वह मान जिसमें अधिकल्पित अंश की अपेक्षा न होती हो। जैसे a + b1 का निरपेक्ष मान√a2 +√b2 है और प्रतीक ।a + b1। है।

absolute zero
परम शून्य
ऊष्मागतिकी के अनुसार निम्नतम सम्भव ताप। गैसों के अणुगति सिद्धांत के अनुसार इस ताप पर गैस के अणुओं का वेग शून्य होता है और आदर्श गैस का आयतन भी शून्य हो जाता है। यह -273.160C के लगभग होता है। किसी वस्तु को इस ताप तक ठंडा करना सम्भव नहीं है।

absorbancy (absorbency)
अवशोषकता, अवशोषणांक
(1) अवशोषक होने का गुण या अवस्था।
(2) किसी पदार्थ के परत की विकिरण को अवशोषित करने की क्षमता जिसे प्रेषणता के ऋणात्मक साधारण लघुगुणक के रूप में व्यक्त किया जाता है।

absorbed dose
अवशोषक खुराक
किसी अभीष्ट दूरी पर किरणित द्रव्य की प्रति द्रव्यमान इकाई द्वारा आयनकारी कणों से प्राप्त ऊर्जा। इसका मानक "रेड" है।
">


logo