logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

C.G.S. system
C.G.S. पद्धति
लंबाई, भार और समय के मापन की वह पद्धति जिसमें क्रमशः सेंटीमीटर, ग्राम और सेकंड मूलभूत मात्रक मान लिए गए हैं ।

C.G.S. system
सेन्टीमीटर ग्राम सेकंड पद्धति
ऐसी सुव्यवस्थित पद्धति जिसमें लंबाई के मात्रक के लिए सेन्टीमीटर को, द्रव्यमान (mass) के मात्रक के लिए ग्राम को और समय के मात्रक के लिए सेंकड को आधार माना गया है । किसी भी भौतिक राशि को इन तीनों मात्रकों के द्वारा व्यक्त किया जा सकता है ।

c.g.s. unit
मात्रक, सेंटीमीटर-ग्राम-सेकंड
किसी राशि को नापने के लिए सेंटीमीटर-ग्राम-सेकंड पद्धति पर आधाति मात्रक ।

cable
केबिल
कई तारों का बना एक विद्युत् रूद्ध् चालक या ऐसे अनेक चालकों का समूह । इसका उपयोग तथा तार संकेत के संचरण में किया जाता है । यह बाह्य आवरण द्वारा जल सह (water proof) बनाकर जल अथवा ज़मीन के अंदर भी डाला जाता है ।

cable gram
केबिलग्राम
समुद्रीतार से भेजी जाने वाली खबर ।

cadmium cell
कैडमियम सेल
एक मानक सेल जिसका विद्युत्-रसायन में प्रचुरता से प्रयोग होता है । इसका कैथोड 12.5 प्रतिशक कैडमियम अमलगम होता है जो CdSO4. 8/3 H20 के क्रिस्टलों से ढका होता है । पारद-स्तर ऐनोड का कार्य करता है जो पारद और मर्क्यूरस सल्फेट के मिश्रण से ढका होता है । संतृप्त कैडमियम सल्फेट का विलयन विद्युत्-अपघट्य का कार्य करता है । t0 ताप पर सेल का वि.वा.ब. निम्नलिखित व्यंजक द्वारा व्यक्त किया जाता हैः E = 1.01485-4.05 x 10-5 (t-20)-9.5 x 10-7 (t-20)2 इस व्यंजक से स्पष्ट है कि सेल के वि.वा.ब. का ताप के साथ विचलन बहुत कम होता है । इस प्रकार 200C पर E=1.0485 वोल्ट । इसे वेस्टन सेल या वेस्टन मानक सेल भी कहते हैं ।

cadmium ratio
कैडमियम अनुपात
कैडमियम से बिना ढकी पर्णिका में न्यूट्रान प्रेरित संतृप्त सक्रियता और कैडमियम से ढकी होने पर उसी प्रणिका की संतृप्त सक्रियता का अनुपात । यह अनुपात तापीय ऊर्जाओं एवं उच्चतर ऊर्जाओं के न्यूट्रॉनों की सापेक्ष संख्याओं का एक माप है ।

caesium cell
सीजियम सेल
एक प्रकाश वैद्युत सेल जिसका कैथोड, चाँदी की छोटी-छोटी गोलिकाओं पर सीजियम की पतली परत जमाकर बनाया जाता है । यह अवरक्त विकिरण के लिए विशेष रूप से संवेदनशील है ।

calibration
अंशशोधन
एक मानक उपकरण से तुलना करके किसी उपकरण के अंशांकनों की त्रुटि को मापना ।

calibration, graduation
अंशांकन
किसी भी राशि को मापने के उपकरण या यंत्र पर ऐसे निशान अंकित करना जिनके द्वारा उस राशि का मान प्रत्यक्ष पढ़ा जा सके, जैसे तापमापी पर डिग्रियों के तथा उनके हिस्सों के निशान अंकित करना या ऐम्पियरमापी परऐम्पियरों के निशान बनाना ।


logo