logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

M-electron
M- इलेक्ट्रॉन
M कोश में स्थित कक्षीय इलेक्ट्रॉन । यह M कोश परमाणु नाभिक के चारों ओर स्थिक कोशों में से एक है जो नीभिक से गिना जाने वाला तीसरा कोश है । M इलेक्ट्रॉन की मुख्य क्वांटम संख्या 3 होती है ।

Mach number
माख संख्या
किसी माध्यम में गति करते हुए पिंड के वेग का उसी माध्यम में ध्वनि के वेग के साथ अनुपात । गणितीय रूप में इसे निम्नलिखित सूत्र से व्यक्त किया जाता है - (Formula)
जिसमें M माख संख्या है, u पिंड का वेग, v ध्वनि का वेग g गुरूत्वीयत्वरण, R गैस नियंताक और T निरपेक्ष ताप ।
समुद्र तल पर माख संख्या 1 लगभग 1200 किलोमीटर प्रति घण्टा का वेग दर्शाती है और अत्यधिक ऊँचाईयों पर लगभग 1050 किलोमीटर प्रति घण्टा । 1 से अधिक माख संख्या पराध्वनिक वेग दर्शाती है और 5 से अधिक माख संख्या अतिध्वानिक वेग ।

Mach principle
माख नियम
निरपेक्ष आकाश की संकल्पना में माख निकष लगाकर प्रतिपादित किया हुआ एक नियम जिसके अनुसार किसी भी तंत्र का जड़त्व उस तंत्र और शेष विश्व के मध्य होने वाली परस्पर क्रिया के कारण उत्पन्न होता है । आइंस्टाइन ने माख नियम का उपयोग उस परिकल्पना में किया था जिसके अनुसार दिक्-काल का दूरीक (metric) द्रव्य और ऊर्जा के वितरण द्वारा निर्धारित होता है ।

machine code
मशीनी कोड
अंकीय कंप्यूटर में काम आने वाले अनुदेशों की एक श्रृंखला जिसे कंप्यूटर सीधा स्वीकार कर लेता है ।

machine language
मशीन भाषा, यंत्र भाषा
1. छिद्रित कार्डों पर या छिद्रित कागजी फीते पर कितु भौतिक रूप से अभिव्यक्त कोई भी सूचना जो कंप्यूटर द्वारा स्वीकार की जाती है ।
2. प्रतीक, संप्रतीक और चिन्ह तथा नके संयोजन के नियम जिनके द्वारा कंप्यूटर को अनुदेश या आंकड़े दिये जाते हैं । मशीन भाषा में लिखे हुए ये अनुदेश या आंकड़े रूपांतरण या अनुवाद के बीना ही तुरन्त संसाधित किये जा सकता हैं ।

machine language
मशीन-भाषा, यंत्र-भाषा
1. छिद्रित कार्डों पर या छिद्रित कागजी फीते पर कित भौतिक रूप से अभिव्यक्त कोई भी सूचना जो कंप्यूटर द्वारा स्वीकार की जाती है ।
2. प्रतीक, संप्रतीक और चिन्ह तथा नके संयोजन के नियम जिनके द्वारा कंप्यूटर को अनुदेश या आंकड़े दिये जाते हैं । मशीन भाषा में लिखे हुए ये अनुदेश या आंकड़े रूपांतरण या अनुवाद के बीना ही तुरन्त संसोधित किये जा सकता हैं ।

machine translation (mechanical translation)
मशीनी अनुवाद
कंप्यूटर या अन्य मशीन द्वारा किसी भाषा का अन्य भाषा मे अनुवाद । इस कार्य के लिए कंप्यूटर के स्मृति - तंत्र में अनुवाद की भाषा का कोश और वे प्रोग्राम संचित होते हैं जिनके द्वारा पर्यायवाची शब्दों में से तर्कसंगत अर्थ छाँटना, छूटे हुए शब्दों की पूर्ति करना और अनूदित वाक्यों को भाषा की शैली के अनुसार पुनर्व्यवस्थित करना आदि कार्य किये जाते हैं ।

machine word
यंत्र शब्द
संप्रतीकों की एक मानक संख्या जो कंप्यूटर द्वारा एक प्रचालन में निमित रूप से संभाली जा सकती है । उदाहरण के तौर पर कोई मशीन 36 द्वयाधारी अंकों की इकाइयों के रूप में संख्याओं अथवा अनुदेशों को नियमित रूप से संभाल सकती है ।

machine word
यंत्र-शब्द
संप्रतीकों की एक मानक संख्या जो कंप्यूटर द्वारा एक प्रचालन में निमित रूप से संभाली जा सकती है । उदाहरण के तौर पर कोई मशीन 36 द्वयाधारी अंकों की इकाइयों के रूप में संख्याओं अथवा अनुदेशों को नियमित रूप से संभाल सकती है ।

macro
स्थूल, महा, दीर्घ
औसत आकार का, दीर्घ, वृहत् स्थूल ।


logo