logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

F

F- layer
एफ - परत
आयन मंडल के प्रदेश में आयनित वायु की एक परत जो पृथ्वी से लगभग 1350 किलोमीटर से लेकर 5000 किलोमीटर तक की उँचाई के बीच में होती है । यह परत 50mHz तक की आवृत्ति वाली रेडियों तरंगों को परावर्तित करके पृथ्वी पर वापिस भेज सकती है । इसे ऐप्लिटन परत भी कहते हैं । दिन के समय सामान्य परत में दो परतें होती हैं जिहें F1 और F2 स्तर कहा जाता है ।

face - centred lattice
फलक केंद्रित जालक
एक प्रकार की क्रिस्टल-संरचना जिसमें परमाणु किसी घन या अन्य समांतर षट्फलक के कोनों और फलकों के केंद्रों में स्थित रहते हैं । फलक - केंद्रित घन संरचना घन - संकुलित होती है । यह घन जालक का संशोधित रूप है ।

factorial
क्रमगुणित
1 से लेकर किसी दी हुई पूर्ण संख्या तक के सभी पूर्णांकों का गुणनफल । इसके प्रतीक n तथा n! हैं । यदि n कोई पूर्ण संख्या है तो n! = 1.2.3….n

factorization
गुणनखंडन
किसी व्यंजक अथवा राशि के गुणनखंड प्राप्त करने की प्रक्रिया ।

fadeometer
म्लानतामापी, फेडोमीटर
नियंत्रित अवस्थाओं में कृत्रिम सूर्य-प्रकाश या पराबैंगनी प्रकाश आदि किसी विकिरण - ऊर्जा के प्रभाव में रखे पदार्थों के म्लानता प्रतिरोध को निर्धारित करने वाला यंत्र । इस उपकरण का प्रयोग रंग, स्याही, पेंट आदि के पक्केपन की जांच करने के लिए किया जाता है ।

fahrenheit scale
तापक्रम फारेनहाइट
फारेनहाइट (Gabriel Daniell Fahrenheti - 1686-1736) द्वारा प्रस्तुत ताप का मापक्रम जिसमें मानक वायुमंडलीय दाब पर पानी का हिमांक 320F और क्वथनांक 2120F होता है । इसकी एक डिर्गी, सेंटीग्रेड तापक्रम की एक डिग्री के 5/9 भाग के बराबर होती है ।

fajans rules
फायांस नियम
ये नियम विपरीत आवेशित आयनों के पास आने पर होने वाले विरूपण से संबंधित हैं । आयनों का यह विरूपण उन पर आवेशों के साथ - साथ बढ़ता जाता है । लघु घन आयन युक्त विशाल ऋणायन का विरूपण अधिक होता ह, जिसके फलस्वरूप उनका ध्रुवण हो जाता है और ऐसे आयनों की प्रवृत्ति सहसंयोजक आबंध बनाने की होती है जैसे AlCl3 । इसके विपरीत यदि किसी परमाणु से प्राप्त होने वाले आयनों पर वेश कम हो अथवा इससे विशाल घन आवेशित या लघु ऋण आवेशित आयन प्राप्त हों तो स्थिति बैद्युत संयोजकता आबंध के लिए अधिक अनुकूल होती है जैसे NaCl । इन नियमों के अपवाद भी हैं ।

fall out
अवपात
भू-पृष्ठ पर या पृष्ठ के नीचे किये गये नाभिकीय विस्फोट के पश्चात् पृथ्वी पर गिरने वाले रेडियोऐक्टिव पदार्थ । विस्फोट के कुछ घंटे बाद स्रोत के आसपास लगभग 500 के क्षेत्र में स्थानीय अवपात होता हुआ देका जाता है । इस अवपात् में बड़े - बड़े कण होते हैं । विस्फोट के बाद लगभग एक मीहने में सूक्ष्म कणों का एक और अवपात होता है जिसे क्षोभमंजलीय अवपात (tropospheric fall out) कहते हैं । यह अवपात वर्षा, हिम या वायुमंडलीय वाष्प के कारम होता है और विभिन्न स्थानों पर लगभग विस्फाटों के ही अक्षआंसों पर देखा जाता है । अधिक ऊंचाइयों तक पहुंच जाने वाले रेडियोऐक्टिव पदार्थ प्रायः वर्षमों तक (शायद 10 वर्ष तक भी) समतापमंउल में बने रहते हैं । अन्त मे ये पदार्थ क्षोभमंडल में विसरित हो जाते हैं जहां से इनका पृथ्वी के किसी भी भाग पर अवपात हो सकता है । इसे क्षोभमंडलीय अवपात (stratospheric fallout) कहते हैं ।

falling star
उल्का
प्रकाश के वे छोटे-छोटे पिंड जो गिरते हुए मालूम पड़ते हैं । दे. Meteor


logo