logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

luminous intensity
ज्योतीय तीव्रता
किसी प्रकाश स्रोत की ज्योतीय तीव्रता वह ज्योतीय ऊर्जा है जो वह स्रोत एक मात्रक घन कोण में प्रति सेकंड उत्सर्जित करता है । वस्तुतः यह परिभाषा केवल बिन्दु - स्रोतों के लिए ठीक है । किंतु यदि स्रोत का क्षेत्रफल दूरी की तुलना मे बहुत चोटा हो तो भी उसे सन्निकटतः बिन्दु स्रोत समझा जा सकता है । बहुधा स्रोतों की ज्योतीय तीव्रता विभिन्न दिशाओं में विभिन्न करिमाण की होती है । जब ज्योतीय तीव्रता की दिशा भी बताना आवश्यक होता है । इसका मात्रक कैंडिल - शक्ति है ।

L- capture (L- electron capture)
L- प्रग्रहण
रेडियोऐक्टिव क्षय का एक प्रकार जिसमें किसी परमाणु के नाभिक द्वारा कक्ष से इलेक्ट्रॉन का प्रग्रहण किया जाता है जिससे एक न्यूट्रीनो का उत्सर्जन और विघटनज परमाणु की अभिलक्षणिक ऐक्स - किरणों का उत्पादन होता है । कभी - कभी ऑगर इलेक्ट्रॉन भी उत्पन्न होते हैं । इससे परमाणु - क्रमांक में तो 1 की कमी आ जाती है परन्तु द्रव्यमान संख्या नहीं बदलती है ।

L - electron
L-इलेक्ट्रॉन
नाभिक की ओर से K- कक्षा से अगली L- कक्षा में स्थित एक इलेक्ट्रॉन परमाणु - नाभिक के साथ इतनी दृढ़ता से बंध हुआ नहीं होता जितना कि K- इलेक्ट्रॉन । इन इलेक्ट्रॉनों की मुख्य कवांटम संख्या (n) 2 होती है ।

L- network
L-जाल
फिल्टर या परिपथ-जाल के संबंध में दो घटक वाला एक विद्युत् अवयव जिसमें से एक तो परिपथ के एक पार्श्व के साथ श्रेणीबद्ध और दूसरा दोनों पार्श्वों के साथ समांतर रूप में लगा होता है ।

laboratory
प्रयोगशाला
वह स्थान जहाँ वैज्ञानिक प्रयोग तथा अनुसंधान या परीक्षण किया जाता है ।

lactometer
दुग्धमापी
एक प्रकार का परिवर्ती निमज्जन हाइड्रोमीटर (hydrometer) जो घनत्व के द्वारा दूध की शुद्धता मापने के लिए उपयोग में लाया जाता है । शुद्ध दूध का घनत्व जल की अपेक्षा अधिक होता है । अतः यह जल में या जल मिश्रित दूध में शुद्ध दूध की अपेक्षा अधिक डूब जाता है । इसकी नली पर ऊपर से नीचे की ओर, W, 1, 2, 3, M चिह्न लगे होत हैं जो क्रमशः 100, 75, 50, 25 तथा 0 प्रतिशत जल से द्योतक होते हैं । यह पूर्णतः विश्वासनीय उपकरण नहीं है क्योंकि जल मिश्रित दूध का घनत्व अन्य उपायों से बढ़ाया जा सकता है ।

laevorotatory
वामध्रुवण घूर्णक
एक प्रकार का ध्रुवण घूर्णक पदार्थ जो पारगामी प्रकाश किरणपुंज के ध्रुवण समतल को वामावर्त दिशा में घुमा देता है जबकि प्रेक्षण की दिशा पदार्थ में से होकर प्रकाश - स्रोत की ओर होती है ।

Lagrange`s theorem
लग्रांज का प्रमेय
समूह-सिद्धांत का निम्नलिखित प्रमेयः यदि G कोई परिमित समूह है H और उसका कोई उपसमूह है तो G की कोटि H की कोटि का एक पूर्णांकीय गुणज होगी ।

lamb shift
लैम्ब सृति
हाइड्रोजन की 2S1/2 और 2P1/2 अवस्थाओं के ऊर्जा स्तरों के मध्य अल्प ऊर्जा - अंतर । डिराक के समीकरण के अनुसार इन स्तरों की ऊर्जायें समान होनी चाहिए । इलेक्ट्रॉनों के साथ विद्युत्चुंबकीय क्षेत्रों की पारस्परिक क्रिया के प्रभाव द्वारा इस स्रति को समझा जा सकता है जिसमें स्वयं क्षेत्रों के क्वांटमीकरण के कारण ऊर्जा स्तरों में संशोधन हो जाता है ।

lambda hyperson
लैम्डा हाइपेरॉन, हाइपेरॉन
एक प्रकार का हाइपेरॉन जिसका आयु अत्यन्त अल्प (लगभग 10-10s ) और द्रव्यमान न्यूट्रॉन के द्रव्यमान से कुछ अधिक होता है ।


logo