logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

q - factor
Q गुणक
1. किसी ऊर्जा-संचायक युक्ति, समस्वरित परिपथ या अनुनादी तंत्र का दक्षतांक है । इसे निम्नलिखित सूत्र से दर्शाया जाता है । Q=2n औसत संचित ऊर्जा / प्रति अर्धचक्र में क्षयित ऊर्जा
2. विभिन्न स्थितियों मे इसके मान निम्नलिखित हैः- (क) प्रेरक के लिए (Formula) जहां ω= कोणीय वेग =2π x f (अनुनादी आवृत्ति) L= प्रेरकत्त्व R= प्रतिरोध (ख) संधारित्र के लिए (Formula) जहां C संधारित्र की धारिता है । (ग) L, C और R वाले श्रेणीबद्ध अनुनादी परिपथों के लिए (Formula) रेडियो आवृत्तियों पर प्रयोग होने वाली कुंडलियों के Q का मान प्रायः 100 से 300 के मध्य होता है ।

q- meter
Q- मापी
किसी विद्युत-परिपथ अथवा परिपथ के अवयव का Q मापने वाला एक उपकरण । Q मापने के लिए यह उपकरण प्रतिघात और प्रतिरोध के मध्य अनुपात मापता है ।

q- selectivity
q-वरण - क्षमता
श्रृंखलाबद्ध अनुनादी परिपथ का एक गुणतांक जिसे परिपथ की वरण - क्षमता के रूप मे दर्शाया जाता है । यह गुणातांक वरण की हुई दो, आवृत्तियों पर होने वाले शक्तिक्षय पर आधारित होता है । अनुनादी वक्र पर ये दो आवृत्तियां अनुनाद - आवृत्ति पर शक्ति की तुलना में अर्धशक्ति बिंदुओं के संगत होती है ।

quadrangle
चतुष्कोण
1. चार कोणों अतएव चार भुजाओं वाली समतल आकृति ।
2. चार ऐसे बिंदुओं जिनमें से कोई भी तीन संरेखी नहीं होते, और इन चार बिंदुओं को मिलाने वाले 42 (6) रेखा-खंडों से बनी आकृति । इसे पूर्ण चतुष्कोण भी कहते हैं ।

quadrant
1. चतुर्थांश 2. वृत्त -पाद
1. चतुर्थाशः कार्तीय निर्देश-तंत्र के निदश-अक्षों द्वारा कोई समतल जिन चार विभागों में विभक्त होता है उनमें से प्रत्येक विभाग को चतुर्थांश कहा जाता है ।
2. वृत्त-पादः किसी वृत्त का चौथाई भाग ।

quadrant electro-meter
वृत्तपाद विद्युत्मापी / क्वाड्रेंट इलेक्टोमीटर
एक प्रकार का विद्युतमापी जिसमें वोल्टताओं और आवेश का मापन अथवा तुलना एक निलंबित धातु - पट्टिका और उसके चारों ओर स्थित चार विद्युतद्रोधी भागों में बंटे एक धआतु के सिलिंडर के बीच उत्पन्न होने वाले स्थिरवैद्युत बलों के द्वारा किया जाता है । धात्विक सिलिंडर के ये भाग एक दूसरे के सम्मुख जोड़े मे संबद्ध होते हैं और मापी जाने वाली वोल्टता चतुर्थ पादों के दो युग्मों के मध्य लगाई जाती है ।

quadratic equation
द्विघात समीकरण
वह समीकरण जिसमें अधिकतम घात वाला पद दो घात का हो जैसे यहां चर हैं, चर के गुणांक और अचर है ।

quadrature
क्षेत्रकलन
किसी दिए हुए पृष्ठ के क्षेत्रफल के बराबर का एक वर्ग ज्ञात करने का प्रक्रम ।

quadribasic
चतुःक्षारकीय
1. एकाम्ली क्षारक के चार अणुओं को उदासीन कर सकने वाला, उदाहरणार्थ, पायरोफॉस्फोरिक अम्ल, H4P2O7 । 2 किसी क्षारक या धातु द्वारा प्रतिस्थापनीय चार हाइड्रोजन परमाणुओं वाला, जैसे H4SiO4 ।

quadric
द्विघाती, द्विघात
1. दो घात वाला ।
2. वह व्यंजक जिसके सभी पद दो घात वाले हों; दो घात वाला एक समघात व्यंजक ।


logo