logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

t-distribution
टी. बंटन
मूलतः स्टुडेण्ट (1908) ने इस बंटन को प्रस्तुत किया था जिसे आर ए. फिशर (1925) ने निम्न परिवर्धित रूप में प्रस्तुत किया । (Formula) जहाँ v स्वातंत्र्य-कोटि है ।
यह मूल समष्टि से मापे गए प्रतिदर्श-मध्य और प्रतिदर्श-प्रसरण के अनुपात के एक अचर गुणित का बंटन है ।

T-junction
T =- संधि
तरंगपथकों की एक संधि जिसमें अनुदैर्ध्य पथक अक्ष अंग्रेजी के अक्षर T के आकार मे होता है । सधि में सतत गुजरने वाला निर्देश अक्ष मुख्य पथक कहलाता है और संधि पर समाप्त होने वाला शाखा पथक ।

T-network
T-जाल
तीन शाखाओं का बना हुआ एक परिपथ-जाल जिसमें प्रत्येक शाखा का एक सिरा किसी सर्वनिष्ठ संधि-बिंदु पर जोड़ दिया जाता है । शेष तीन सिरे क्रमशः निवेश टर्मिनल, निर्गत टर्मिनल और एक उभयनिष्ठ निवेश-निर्गत टर्मिनल से जोड़ दिए जाते हैं । इसका उपयोग निम्न पारक फ़िल्टर या उच्च पारक-फ़िल्टर में किया जाता है ।

T.V. pattern generator
TV-चित्राम जनित्र
दूरदर्शन अभिग्राही का परीक्षण करने के लिए परीक्षण चित्राम उत्पन्न करने वाला उपकरण ।

tachometer
घूर्णवेगमापी, टैकोमीटर
कोणीय वेग को प्रति मिनट घूर्णन के रूप में मापने का एक उपकरण । विद्युत् टेकोमीटर में निर्गत वोल्टता वेग की समानुपाती होती है ।

tachyon
टेक्योन
विद्युत्चुंबकीय विकिरण से भी अधिक वेग वाला एक अभिगृहीत कण । इसके विराम द्रव्यमान और ऊर्जा नामक दो गुणधर्मों में से एख अवश्य ही वास्तविक और दूसरा अभिकल्पित होना चाहिए । यदि यह कण वास्तव में मौजूद है तो इसका संसूचन सेरेन्कॉव विकिरण के उत्सर्जन द्वारा संभव हो सकता है ।

tacking
श्लेषण
1. चिपचिपा या आसंजक होने का गुणधर्म ।
2. वार्निश से भीगे चिथड़े के साथ की जाने वाली धूल झाड़ने की क्रिया । श्लेष-चिथड़ा धूल के छोटे-छोटे कणों को ग्रहण कर लेता है जिन्हें ब्रुश से झाड़ने से पूरी तरह पृथक् नहीं किया जा सकता है ।

Talbot`s law
टालबट नियम
यदि चक्षु-पटल को ऐसे आंतरायिक (intermittent) प्रकाश से उत्तेजित किया जाए तो आवर्ती, नियमित और तीव्र वेग वाला हो तो एक सतत प्रभाव उत्पन्न होता है, जैसे चलचित्र में ।

Talbot`s law
टालबट नियम
टालबट द्वारा प्रतिपादित किसी प्रकाश स्रोत की आभासी और वास्तविक तीव्रता में संबंध दर्शाने वाला एक नियम । इस नियम के अनुसार 10 हर्ट्ज से अधिक आवृत्ति पर दमकने वाले प्रकाश स्रोत की आभासी तीव्रता I निम्नलिखित सूत्र से प्राप्त होती हैः- I = I0 (t/t0), जिसमें I0 वास्तविक तीव्रता है, t दमक की अवधि t0 दो दमकों के बीच का कुल समय है । दृष्टिनिर्बंध के कारण यह प्रकाश स्थिर प्रतीत होता है ।

tandem Van de Graff generator
अनुबद्ध वान्डे ग्राफ़ जनित्र
वान्डे ग्राफ़ जनित्र का एक रूपांतरित प्रकार जिसमें उतने ही त्वरक विभव कणों की दुगनी ऊर्जा प्राप्त हो जाती है । इस कार्य के लिए दो जनित्रों को श्रेणीबद्ध किया जाता है । इसमें ऋणात्मक आयन भू-विभव के द्वारा त्वरित होते हैं । इलेक्ट्रॉनों को अलग कर लिया जाता है और इस प्रकार बने धनात्मक आयनों का वापिस भू-विभव तक त्वरण किया जाता है ।


logo