logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

jamming
संबाधन
जानबूझकर ऐसे रेडियो सिग्नलों का संचार करना जिससे अन्य सिग्नलों के अभिग्रहण में बाधा पड़े । इसका उपयोग शत्रु के सिग्नल - संचार या रेडार को व्यर्थ करने के लिए किया जाता है ।

jamming
संबाधन
जानबूझकर ऐसे रेडियो-सिग्नलों का संचार करना जिससे अन्य सिग्नलों के अधिग्रहण में बाधा पड़े । इसका उपयोग शत्रु के सिग्नल-संचार या रेडार को व्यर्थ करन के लिए किया जाता है ।

jena glass
येना कांच
उत्तम कोटि का कांच । यह रासायनिक और प्रकाशीय पात्रों को बनाने तथा अन्य वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होता है ।

jet
जेट, प्रधार
किसी पिंड के तुंड अथवा छिद्र से अत्यधिक वेग के साथनिकल रहे तरल की धारा । तरल की इस गति के कारण से प्रतिक्रिया बल उत्पन्न होते हैं जो पिंड को विसर्जन की विपरीत दिशा में नोदित करते हैं ।

jet engine
जेट इंजन
वायुयान चलाने का ऐसा इंजन जिसे चलाने के लिए संपीडित वायु और तेल के मिश्रण के जलने से गैसें संकुचित मुंह वाली नलियों में से शक्तिशाली जेट के रूप में वेगपूर्वक निकलती हैं । इसी प्रतिक्रिया से वायुयान जेट से विपरीत दिशा में चलता है ।
ऐसे इंजन में न तो पेट्रोल-इंजन की तरह आगे पीछे चलने वाला पिस्टन होता है और न कोई टरबाइन होती है ।

jet propulsion
जेट नोदन
किसी पिंड के नोदन की ऐसी कोई भी विधि जिसमें पिंड द्वारा विसर्जित पदार्थ का प्रतिक्रिया बल नोदक प्रणोद के रूप में कार्य करता है । इस प्रकार के नोदन में विसर्जित पदार्थ तरल-जेट के रूप में बाहर आता है । जेट वायुयानों में इसी प्रकार के नोदन का उपयोग किया जाता है ।

jet tone
जेट ध्वनि
वह ध्वनि जो किसी छिद्र मे से शांत वातावरण में वायु का जेट प्रक्षिप्त करने से उत्पन्न होती है ।

jiter
जिटर
1. किसी तरंग के आयाम, कला अथवा दोनों में यांत्रिक कंपन, संभरण वोल्टताओं के उच्चावचन - नियंत्रक तंत्र के स्थायित्व आदि कारणों से उत्पन्न होने वाले अल्प किंतु द्रुत परिवर्तन । कई बार ये परिवर्तन जान बूझकर भी किए जाते हैं जिनसे इलेक्ट्रॉन वाल्बों का क्रिया - संरोध दूर किया जाता है और रेडार ऐंटेनाओं को लक्ष्य पर अच्छी तरह निर्दिषिट किया जाता है ।
2. प्रतिकृति संचार के दौरान अभिगृहीत प्रतिलिपि में प्राप्त होने वाले चित्रों की जर्जरता जो, क्रमवीक्षण की दिशा में भूल से अभिलिखित स्थलों के विस्थापन से उत्पन्न हो जाती है ।

johnson noise
जानसन रव
देखें - thermal noise.

jolly`s balance
जॉली तुला
एक अत्यन्त सूक्ष्ममापी स्प्रिंग-तुला जिसका उपयोग विशेष रूप से किसी ठोस को क्रमशः पानी और हवा में तोल कर उसका आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने के लिए होता है ।


logo