logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

o - network
O -जाल
बंद परिपथ के रूप में चार श्रेणीबद्ध प्रतिबाधा- शाखाओं से बना हुआ एक परिपथ-जाल । इसमें दो संलग्न संधि-बिंदु निवेश-टर्मिनल का काम करते हैं और शेष दो निर्गत टर्मिनल के रूप में होते हैं ।

object (optics)
बिंब (= वस्तु)
जिस बिंदु या वस्तु का प्रतिबिंब कोई प्रकाशीय तंत्र बनाता है जिस दीप्त या प्रदीप्त वस्तु के या प्रतिबिंब के बिंदुओं से निकलकर अपसारी किरणें किसी प्रकाशीय तंत्र पर आपतित होती हैं वह वास्तविक बिंब कहलाता है । जिस प्रतिबिंब के बिंदुओं की ओर अभिसारी किरणें फ़ोकस होने से पहले ही किसी प्रकाशीय तंत्र पर आपतित होती हैं वह आभासी बिंब कहलाता है ।

objective (object lens)
अभिदृश्यक (= अभिदृश्य लेन्स)
दरदर्शी तथा सूक्ष्मदर्शी का वह लेंस या लेंस-तंत्र जो दीखी जाने वाली वस्तु की ओर होता है और जिसके द्वारा बनाया हुआ प्रतिबिंब नेत्रिका द्वारा देखा जाता है । अभिदृश्यक इस प्रकार ब नाया जाता है कि वर्ण विपथन तथा गोलीय विपथन यथासंभव दूर हो जाएँ ।

oblate spheroid
लध्वक्ष गौलाभ
वह धनाकृति जो किसी दीर्घवृत्त को उसके लघु-अक्ष के चारों ओर घूर्णन कराने से प्राप्त होती है ।

oblique axis
तिर्यक् अक्ष
निदेशांक ज्यामिति में वे निर्देश - अक्ष जो समकोण पर न कटते हों ।

oboe system
आवो-तंत्र
एक प्रकार का रेडार नौसंचालन-तंत्र जिसमें दो भू-स्टेशन सम्मिलित होते हैं जो वायुवर्ती उत्तर-दाता बीकन की दूरी मापकर वायुयान को यह सूचना रिले कर देते हैं । `ओबो` अंग्रेजी के "Bomber over Enemy" का संक्षिप्त शब्दरूप है ।
">

obsrvable
प्रेक्षणीय
भौतिक विज्ञान की मापनीय वस्तुओं के लिए प्रयुक्त शब्द । क्वांटम यांत्रिकी के मैट्रिक्स रूप मे इन्हें मैट्रिक्सों से या वैकल्पिक रूप से तरंग यांत्रिकी में संकारकों से प्रदर्शित किया जाता है ।

observation
प्रेक्षणीय
(क) किसी तथ्य अथवा घटना (विशेषतया प्राकृतिक ) को देखने या नापने की क्रिया । इसमें प्रायः उपर्युक्त यंत्र द्वारा4 किसी राशइ को मापा जाता है ।
(ख) प्रेक्षण द्वारा उपलब्ध नाप का संख्यात्मक परिमाण

obtuse angle
अधिक कोण
वह कोण जो लंब कोण से अधिक तथा ऋजु कोण से कम होता है ।

occlusion
अधिधारण
किसी धातु द्वारा गैस या ठोसों की धारण-क्षमता को व्यक्त करने अथवा किसी अवक्षेप द्वारा विद्युत् - अपघट्य के अवशोषण को व्यक्त करने की विधि । इसकी कोई सुनिश्चित प्रक्रिया नही है । किसी गैस और किसी धातु के संदर्भ में इसका अर्थ साधारण अधिशोषण अथवा किसी गैस के परमाणुओं अथवा अणुओं द्वारा धआतु - जालक का वेधन है जिसके फलस्वरूप अंतराकाशई यौगिक (interstitial compounds) बनते हैं । पैलेडियम द्वारा हाइड्रोजन का अधिधारण इसका उदाहरण हैं । ठोसों द्वारा धातुओं के संदूषण के संदर्भ में इसका अर्थ धातु द्वारा धातुमल का अधिधारण है जो संभवतः एक यांत्रिक प्रक्रम है ।


logo