logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

B-battery
B-बैटरी
एक बैटरी जो किसी निर्वात नलिका के ऐनोड को धनात्मक वोल्टता प्रदान करती है।

B-display
B-प्रदर्श
आयताकार रेडारदर्शी प्रदर्श जिसमें लक्ष्य एक चमकीले बिंदु की तरह दिखाई पड़ता है। इसमें लक्ष्य का दिग्मान, क्षैतिज निर्देशांक से और उसकी दूरी ऊर्ध्वाधर निर्देशांक से सूचित होती है। इसे B क्रमवीक्षण एवं परास दिग्मान प्रदर्श भी कहते हैं।

B.E.T. adsorption theory
बी.ई.टी. (ब्रूनावर, एमेट और टेलर) अधिचूषणवाद
ठोसों पर गैसों और वाष्पों के अधिचूषण तथा उनसे प्राप्त विभिन्न अधिचूषण समतापी वक्रों (adsorption isotherm) की गुणात्मक व्याख्या करने के लिए सन् 1938 में ब्रूनावर, एमेट और टेलर द्वारा प्रतिपादित एक सिद्धांत। इसके मूल अभिगृहीत निम्नलिखित हैं:-
(क) वाष्प-अधिचूषण एकस्तरीय न होकर बहुस्तरीय होता है तथा प्रत्येक स्तर लैंगम्यूर समीकरण का पालन करती है ।
(ख) दूसरे अधिचूषित स्तर में औसत अधिचूषण ऊष्मा तीसरी और अगली अधिचूषित स्तर में औसत अधिचूषण ऊष्मा जितनी होती है तथा यह वाष्प की संघनन ऊष्मा के बराबर होती है ।
(ग) पहले स्तर में औसत अधिचूषण ऊष्मा अन्य स्तरों की अधिचूषण ऊष्मा से भिन्न होती है। समीकरण का रैखिक-रूप निम्नलिखित है:-(Formula)
जबकि p साम्य दाब, vअधिचूषित गैस का आयतन, Vm सम्पूर्ण सतह को एक अणु जितनी मोटी अधिशोषित गैस से ढकने के लिए आवश्यक गैस का आयतन, Ps वाष्प दाब तथा c स्थिर ताप पर एक स्थिरांक है। हार्किन ने इस समीकरण को बी.ई.टी. समीकरण नाम दिया। इस समीकरण की सहायता से सूक्ष्म विभाजित ठोस पदार्थों का पृष्ठ-क्षेत्रफल निकाला जा सकता है।

Babbit metal
बैबिट धातु
मृदु मिश्रातुओं का एक समूह जिनका प्रयोग बेयरिंग बनाने में होता है। अवस्तर धातु के साथ उनके अच्छे बंधक गुण होते हैं। वे अपने पृष्ठों पर तेल-परत बनाए रखते हैं तथा घर्षणरोधी होते हैं। इनका उपयोग संचित या मशीनित द्विधातुक बेयरिंगों के इस्पात-आधार पर पतली परत चढ़ाने में होता है। इसके मुख्य प्ररूप सीस मूलक, सीस-रजत मूलक, सीस-रजत मूलक, कैमियम मूलक और आर्सेनिकीय होते हैं। आर्सेनिकीय प्ररूप में 3 प्रतिशत तक आर्सेनिक होता है। इनकी धूल विषैली होती है।

back bonding
पश्च आबंधन
किसी धातु के पूर्ण कक्षक का उस धातु के संलग्नी (ligand) या रिक्त कक्षक के साथ अतिव्यापन। इस प्रक्रम से धातु पर ऋण आवेश का जमाव सामान्यतया कम हो जाता है किन्तु केवल संलग्नी से धातु पर इलेक्ट्रॉनों का स्थानांतरण होता है। यह आबंधन अधिकतर अल्प ऑक्सीकरण-अवस्था वाले धातु-संकुलों में होता है, जैसे कार्बोनिल यौगिकों में।

back firing
पश्च-ज्वालन
अंतर्दहन इंजन को चालू करने में होने वाला समयपूर्व ज्वलन। इसके कारण संपीडन चरण के समाप्त होने से पहले ही विस्फ़ोट हो जाता है और घूर्णन की दिशा उलट जाती है।

back scattering
पश्च प्रकीर्णन
1. किसी दिशिक ऐन्टेना द्वारा पीछे की ओर होने वाला अवांछित विकिरण।
2. किसी लक्ष्य से ऊर्जा का प्रदीपक रेडार की ओर होने वाला परावर्तित विकिरण।
3. कणों अथवा विकिरण का प्रकीर्णन प्रक्रमों द्वारा गति की मूल दिशा से 900 से अधिक कोण पर होने वाला विक्षेपण।

background count
पृष्ठभूमि गिनती
विकिरणमापी गणित्रों में, नापे जाने वाले विकिरण के अतिरिक्त अन्य किसी आयनकारी विकिरण द्वारा उत्पन्न होने वाली गणना संख्या। ये आयनविकिरण प्रायः अन्तरिक्ष किरणें अथवा आस-पास के रेडियोऐक्टिव विकिरण होते हैं।

background noise
पृष्ठभूमि रव
1. अभिलेखन और पुनरूत्पादन के प्रसंग में तंत्र में उपस्थित कुल रव जो सिग्नल की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति पर निर्भर नहीं करता। इस रव में सिग्नल सम्मिलित नहीं होता।
2. रेडियो अभिग्राही में वाहक पर सिग्नल माडुलन के अभाव में होने वाला रव।
3. आवर्ती या यादृच्छिक अथवा दोनों प्रकार के श्रव्य विक्षोभों से उत्पन्न होने वाला रव ।
4. प्रोग्राम-सामग्री में बलात् प्रवेश कर जाने वाली कोई भी अवांछित ध्वनि जैसे कि डिस्क रिकार्ड में पृष्ठ की अपूर्णताओं से उत्पन्न होने वाली ध्वनि ।

backlash
पिच्छट
वह दूरी जहाँ तक किसी यंत्र का कोई एक भाग ढीला होने के कारण श्रृंखलित भागों को हटाए बिना अपने स्थान से हट जाए। जैसे किसी पेंच या गीयर की पिच्छट।


logo