logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

p-i-n diode
p-i-n डायोड
सिलिकॉन पटलिका (वेफर) युक्त एक डायोड जिसमें p- प्रकार और n- प्रकार के अपद्रव्य लगभग बराबर होते हैं । इसमें अतिरिक्त n- प्रकार के अपद्रव्य एक ओर से और अतिरिक्त p- प्रकार के अपद्रव्य दूसरी ओर से विसरित हो जाते हैं और इस प्रकार बीच मे एक अल्प मादित नैज स्तर बन जाता है जो - प्रकार और p- प्रकार के प्रदेशों के मध्य एक परावेद्युत् प्राचीर के रूप मे कार्य करता है ।

p-n junction
p-n संधि
ठोस अवस्था युक्ति में एक प्रकार की संधि जहाँ p और n प्रकार के अर्धचालक मिलते हैं । इस प्रकार की संधि का अग्र दिशा में जहाँ p- अर्धचालक n से अधिक विभव पर होता है अल्प प्रतिरोध होता है और पश्च दिशा में अत्याधिक जिसके कारण यह दिष्टकारी के रूप में कार्य करती है ।

p-n-junction
p-n संधि
अर्धचालक से बनी हुई दो टर्मिनल वाली एक युक्ति जिसका निर्माअ एक दिशा की अपेक्षा दूसरी दिशा मे अधिक आसानी से विद्युत् धारा का चालन करने के लिए काय जाता है । निर्माण की प्रक्रिया मे क्रिस्टल का एक सिरा p- प्रकार का अर्धचालक बन जाता है और दूसरा सिरा n- प्रकार का । इसका उपयोग दिष्टकारीक और सौर बैटरियों में खूब हो रहा है ।

p-type semiconductor
p - प्रकार अर्धचालक
एक प्रकार का बाह्य अर्धचालक जिसमें छिद्र घनत्व चालक इलेक्ट्रॉनों के घनत्व से अधिक बढ़ जाता है जिसके फलस्वरूप छिद्र अधिकांश वाहक बन जाते हैं । परिणामी आयनित अपद्रव्य सांद्रण ग्राही प्रकार का बन जाता है ।

packing density
संकुलन सघनतांक
अंकीय कंप्यूटर में अभिलेखन अथवा संचयन माध्यम की प्रति मात्रक लंबाई या क्षेत्रफल मे अंकीय सूचना के मानकों की संख्या । इसका एक उदाहरण चुंबकीय फीते की प्रति मात्रक लंबाई में द्वयंकों की संख्या है । सामान्यतया काम मे आने वाले संकुलन सघनतांक लगभग 8, 220, 320, विट प्रति सेंटीमीटर होते हैं ।

packing fraction
संकुलन गुणांक
यह अपेक्षित है कि परमाणु का द्रव्यमान, उन मूल कणों के द्रव्यमानों के योगफल के बराबर हो जिनसे मिलकर परमाणु बना है । परंतु नाभिक को बांधे रखने के लिए कुछ द्रव्यमान, समीकरण E=mc2 के अनुसार ऊर्जा में परिणत हो जाता है । संकुलन - गुणांक, न्यूक्लाइड की द्रव्यमान - क्षति और द्रव्यमान - संख्या का अनुपात होता है ।द्रव्यमान - क्षति, वास्तविक परमाण्विक द्रव्यमान तथा द्रव्यमान - संख्या का अंतर होता है । सबसे हल्के और सबसे भारी तत्वों का संकुलन - गुणांक धात्मक तथा मध्यवर्ती तत्वों का संकुलन - गुणांक धनात्मक तथा मध्यवर्ती तत्वों का संकुलन - गुणांक ऋणात्मक होता है ।

packing fraction
संकुलन गुणांक
नाभिक के यथार्थ परमाण्विक द्रव्यमान M और इसकी द्रव्यमान संख्या A के अन्तर का द्रव्यमान संख्या A के साथ अनुपात (Formula)
संकुलन गुणांक क संकल्पना सर्वप्रथन ऐस्टन ने दी । द्रव्यमान संख्या के एक फलन के रूप मे संकुलन गुणांक का आलेख A = 50 पर निम्न ताप मान दर्शाता है । 16 से लेकर 180 तकत की द्रव्यमान संख्याओं के लिए इसका मान ऋणात्मक ह ता है । इस परिसर के बाहर वाली द्रव्यमान संख्याओं के लिए संकुलन गुणांक का मान धनात्मक होता है । धनात्मक मान अस्थायित्व के सूचक ह । अतः 16> A> 180 वाली द्रव्यमान संख्याओं के समस्थानिक नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विघटन के प्रक्रमों मे काम आ सकते हैं । इसका प्रतीक f है ।

pair production
युगल उत्पादन
किसी फ़ोटॉन का युगपत इलेक्ट्रॉन और पॉजीट्रॉन मे रूपांतरण । यह रूपांतरण उस समय होता है जब उच्च ऊर्जा युक्त गामा किरण फ़ोटॉन (>1.02 MeV) नाभिक के चहुँ ओर स्थित प्रबल वैद्युत् क्षेत्र जैसे किसी क्षेत्र में से गुजरता है । चूँकि इलेक्ट्रॉन और पॉजीट्रॉन के आवेश समान परिमाण और विपरीत चिन्ह वाले होते हैं इसलिए इस
घटना में वैद्युत आवेश का संचरण होता है । फ़ोटॉन की ऊर्जा hv का एक अंश 2moc2 उत्पन्न होने वाले इलेक्ट्रॉन - पाजीट्रॉन के युगल के विराम द्रव्यमान (rest mass) में खर्च हो जाता है और शेष hv - 2moc2 इलेक्ट्रॉन - पॉजीट्रॉन की गतिज ऊर्जा के रूप मे प्रकट होता है । युगल उत्पादन उन तीन प्रमुख प्रक्रमों में से एख है जिनके द्वारा फ़ोटॉन, पदार्थ में से इलेक्ट्रॉन का उत्सर्जन करा सकता है । फ़ोटॉन की ऊर्जा 2moc2 से अधिक होने पर युगल उत्पादन का परिक्षेत्र (cross - section), Z और फ़ोटॉन क ऊर्जावृद्धि के साथ - साथ बढ़ता है ।

panchromatic film (photographic film)
पैनक्रोमेटिक फ़िल्म, सार्ववर्णी फ़िल्म
एक फ़ोटोग्राफीय फ़िल्म जो दृश्य स्पेक्ट्रम के अधिकांश वर्णों के लिए सुग्राही होती है ।

Paneth adsorption rule
पैनेथ अधिशोषण नियम
इस नियम के अनुसार रैडियोऐक्टिव तत्व का किसी ठोस पदार्थ द्वारा अदिशोषण हो जाएगा, यदि उस ठोस पदार्थ का ऋणाविद्युती मूलक उस रेडियोऐक्टिव अधिशोषी पदार्थ के साथ अपेक्षाकृत अविलेय यौगिक बनाता हो ।


logo