logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

R-C-coupling
R-C-युग्मन
दो अथवा अधिक परिपथों के मध्य युग्मन का एक प्रकार जिसमें युग्मन के लिए प्रतिरोधक और संधारित्रों का उपयोग किया जाता है । इसमें युग्मित परिपथों की निवेश और निर्गत प्रतिबाधाओं के रूप में प्रतिरोधकों का इस्तेमाल होता ह और एक चरण से दूसरे चरण को सिग्नल का स्थानांतरण करने के लिए एक युग्मक संधारित्र का उपयोग किया जाता है । इस युग्मक संधारित्र के उपयोग से प्र्तेयक चरण की प्राचलन अवस्था निरपेक्ष रूप से निर्धारित की जा सकती है ।

r.m.s. value
मान
अंग्रेजी के root mean square value का संक्षिप्त रूप । एक पूर्ण चक्र के दौरान किसी वैद्यत धारा, वोल्टता अथवा किसी आवृत्तिक राशि के तात्क्षणिक मानों के वर्गों के औसत मान का वर्गमूल । यह किसी प्रत्यावर्ती धारा मे वैद्युत धारा अथवा वोल्टता का प्रभावी मान होता है ।

rack and pinion
r.m.s.दण्ड चक्र
एक सीधी या मुड़ी हुई दांतेदार छड़ (rack) तथा दाँतेदार चक्र या पहिए (pinion) की व्यवस्था । इसके द्वार छड़ के दाँतों को चक्र के दाँतों में फँसा कर घूर्णीय गति को रेखिक में परिवर्तित किया जाता है । बहुधा इसका उपयोग सूक्ष्मदर्शी तथा दूरदर्शक को फ़ोकस करने में किया जाता है ।

radar
रेडार
किरणपुंजित तथा परावर्तित r-f ऊर्जा का प्रयोग करने वाला एक तंत्र जिसाक उपयोग वायुयानों के संसूचन और स्थिति - निर्धारण करने, दूरी या ऊँचाई मापने, नौसंचालन, अभिलक्षयन और अन्य कार्यों के लिए किया जाता है । इसका आविष्कार द्वितीय महायुद्ध में वायुयानों के संसूचन के लिए किया गया था । वायुयान का संसूचन और
दूरीमापन सूक्ष्म तरंगों के प्रेषण और वायुयान द्वारा परावर्तित ऊर्जा के अभिग्रहण के मध्य समयांतराल द्वारा किया जाता है । आजकल इसका उपयोग मौसम - विज्ञान मे भी किया जा रहा है । रेडार शब्द अंग्रेजी के "Radio Detecting And Ranging" का संक्षिप्त रूप है ।
">

radar
रेडार
अंग्रेजी के "Radio Detecting And Ranging" का संक्षिप्त रूप । किरणपुंजित तथा परावर्तित r.f. ऊर्जा का प्रयोग करने वाला एक तंत्र जिसका उपयोग वायुयानों के संसूचन और स्थिति निर्धारण करने, दूरी या ऊँचाई मापने, नौचालन, अभिलक्ष्यन और अन्य कार्यों के लिए किया जाता है । इसका आविष्कार द्वितीय महायुद्ध मे वायुयानों के संसूचन के लिए किया गया था । वायुयान का संसूचन और दूरी मापन सूक्ष्म तरंगों के प्रेषण और वायुयान द्वारा परावर्तित ऊर्जा के अभिग्रहण के मध्य समयान्तराल द्वार किया जाता है । आजकल इसाक उपयोग मौसम विज्ञान में भी किया जा रहा है ।
">

radar range
रेडार - परास
वह अधिकतम दूरी जिस पर रेडार-तंत्र सामान्यतः वस्तुओं का संसूचन करता रहात ह । यह परास प्रायः वह दूरी मानी जाती है जिस पर रेडार - तंत्र किसी विशिष्ट वस्तु को कम से कम 50% बार संसूचित करता है । मुक्त आकाश मे यह परासग्राही की शक्ति सुग्राहिता और लक्ष्य प्रतिध्वनि क्षेत्रफल के सीधे अनुपात में घटता बढ़ता है परंतु इसका परिवर्तन ऐंटेना लब्धि के वर्ग और संचरित शक्ति के चतुर्थ घात के अनुपात में होता है ।

radar resolution
रेडार - विभेदन
केवल दूरी मापनों के द्वारा लक्ष्यों में विभेद करने की रेडार - यंत्र की क्षमता । यह दूरी - विभेदन सामान्यतः उस अल्पतम त्रैज्जीय दूरी के रूप में दर्शाया जाता है जौ लक्ष्यों बीच होनी अनिवार्य है ताकि उन्हें अलग - अलग से पहचाना जा सके ।

radar scan
रेडार क्रमवीक्षण
1. लक्ष्य की खोज करने के लिए अंतरिक्ष मे रेडार किरमपुंज की गति । यह क्रमवीक्षण रेडार - किरणपुंज द्वारा अंतरिक्ष मे बने पथ के अनुसार अनेक प्रकार का हो सकता है । इसमे वृत्तीय / शांकव, सप्रिल और कुंडलिनी आदि रेडार क्रमवीक्षण के कुछ उदाहरम हैं ।
2. रेडार - किरणपुंज द्वारा बनाया हुआ पथ अथवा चित्राम ।
3. रेडार - किरणपुंज को निर्दिष्ट करने का प्रक्रम ।

radian
रेडियन
कोण-मापन का एक मात्रक । किसी भी वृत्त के उस चाप द्वारा केन्द्र पर अंतरित कोण एक रेडियन होता है जिसकी लंबाई वृत्त की त्रिज्या के बराबर होती है ।

raidan (unit)
रेडियन
कोण नापने का मात्रक । यह किसी वृत्त के केन्द्र पर उसकी त्रिज्या के बराबर लंबाई के चाप (arc) द्वारा अंतरित (subtended) कोण है ।
2π रेडियन = 3600 1 रेडियन = 57.2960 = 570 17` 45"
">


logo