logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

Walden inversion
वाल्डन प्रतिलोमन
वाल्डन द्वारा 1895 में ज्ञात एक परिघटना । इसके अनुसार जब किसी ध्रुव घूर्णक यौगिक में असममित कार्बन परमाणु से संलग्न कोई परमाणु या समूह अन्य परमाणु द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है तो प्राप्त होने वाला यौगिक कभी-कभी मूल यौगिक का प्रकाशिक समावयव होता है । इस प्रकार रेसिमिक रूप में बदले और पृथक् किए बिना एक समावयव से दूसरा समावयव प्राप्त किया जाता है । उदाहरणार्थ (d) मैलिक अम्ल की फॉस्फ़ोरस पेन्टाक्लोराइड के साथ क्रिया से (1) क्लोरोसक्सिनिक अम्ल प्राप्त होता है जिसे सिल्वर ऑक्साइड के साथ क्रिया द्वारा 1- मैलिक अम्ल में और पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड द्वारा पुनः d-मैलिक अम्ल में बदला जा सकता है । वाल्डन प्रतिलोमन चतुष्फलकीय कार्बन परमाणु पर होता है जबकि अभिकर्मक का आगम और पृथक् होने वाले समूह का निर्गम साथ-साथ होता है । यह वस्तुतः द्विअणुक नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन क्रियाविधि हैः-

Water euqivalent
जलतुल्यांक
किसी वस्तु का जल तुल्यांक पानी की वह मात्रा जिसका ताप 1 बढ़ाने में ऊष्मा की उतनी ही मात्रा आवश्यक हो जितनी की उस वस्तु का ताप 10c बढ़ाने के लिए चाहिए । इसका संख्यात्मक मान वस्तु के द्रव्यमान और विशिष्ट ऊष्मा के गुणनफल के बराबर होता है ।

water of crystallisation
क्रिस्टल जल
पानी जो बहुत से क्रिस्टलीय पदार्थों के अणुओं से रासायनिकतः संयोजित होता है और उन्हें गर्म करने पर वियोजित होकर बाहर निकल जाता है । सामान्यतः यह पानी निकल जाने पर वह वस्तु क्रिस्टलीय गुणरहित हो जाती है । जैसे ताम्र सल्फेट क्रिस्टल के प्रत्येक अणु से जल के 5 अणु संयोजित रहते हैं और उसका सूत्र CuSO45H2O होता है ।

water pump
जल पंप
ऐसा पंप जिससे पानी नीचे से ऊपर उठाया जाता है ।

water tight
जलरूद्ध (=जलरोधी)
वह स्थान या पात्र जलरूद्ध कहलाता है जिसमें बाहर से जल प्रवेश न कर सके ।

watt
वाट
विद्युत् शक्ति का मात्रक जो एक वोल्ट के विभवांतर में से एक ऐम्पियर की विद्युत्-धारा के प्रभाव की शक्ति के बराबर होता है । एक वाट शक्ति की धारा के प्रवाह में एक जूल (=107 अर्ग) ऊर्जा प्रति सेकंड व्यय होती है । डाइनेमों द्वारा उत्पन्न विद्युत् शक्ति का मात्रक भी यही है । 1 अश्व शक्ति = 746 वाट ।

watt
वाट (W)
यांत्रिक, तापीय और विद्युत् शक्ति का एक पूरक SI मात्रक । यह वह शक्ति है जो प्रति सेकंड 1 जूल ऊर्जा के क्षय होने के फलस्वरूप प्राप्त होती है । विद्युत् परिपथों में, W = VI जहाँ W वाटों में व्यक्त शक्ति, V वोल्टों में व्यक्त विभवांतर तथा I ऐम्पियरों में व्यक्त विद्युत् धारा है ।

watt hour
वाट घंटा
कार्य अथवा ऊर्जा का मात्रक । यह एक वाट (watt) की दर से एक घंटे में व्यय होने वाली ऊर्जा के बराबर होता है । अतः इसका मान 3600 जूल या 3.6 x 1010 अर्ग के बराबर होता है ।

wave
तरंगन
1. किसी माध्यम में संचरित होने वाला ऐसा क्षोभ जिसमें माध्यम के प्रत्येक कण की गति आवर्त गति (दोलन गति ) होती है और किसी भी क्षण पर माध्यम के विभिन्न कणों का विस्थापन कण के स्थान का आवर्ती फलन (periodic function) होता है अर्थात् तरंग में माध्यम के कणों का विस्थापन समय तथा स्थान दोनों ही का आवर्त फलन होता है । इसमें माध्यम के कण तो अपने मध्य स्थान पर ही छोटे आयाम के दोलन करते रहते हैं किन्तु ऊर्जा किसी नियम वेग से स्थानांतरित होती रहती है । यदि ये दोलन सरल आवर्त हों तो तरंग सरल आवर्त तरंग कहलाती है । उसका गति-समीकरण यों लिखा जा सकता हैः (Formula) या (Formula) तरंग का वेग तथा तरंग दैर्ध्य ।
जल की तरंगों में जल कणों का विस्थापन गुरूत्वीय बल के कारण होता है और तरंग के शीर्ष तथा गर्त जल पृष्ठ पर स्थानांतरित होते दिखाई देते हैं । ध्वनि तरंगों में वायु-कणों का विस्थापन तथा दाब का परिवर्तन प्रत्यास्थता के कारण होता है जिससे संघननों तथा विरलनों का संचरण ध्वनि के वेग से होता है । विद्युत्-चुंबकीय तरंगों में विद्युत् तथा चुंबगीय बलों के परिवर्तनों का संचरण प्रकाश के वेग से होता है । इनके लिए किसी द्रव्यात्मक माध्यम की आवश्यकता नहीं होती । किन्तु अन्य प्रकार की तरंगों का वेग माध्यम के गुणधर्मों पर अवलंबित होता है ।

wave analyser
तरंग विश्लेषक
एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनीय युक्ति जो किसी मिश्र धारा या वोल्टता तरंग के विभिन्न घटकों के आयाम और आवृत्ति को मापने के काम आती है ।


logo