logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

vacancy
रिक्तिका
आयनिक क्रिस्टल जालक में एक ऐसा स्थान जहाँ आयन की उपस्थिति अपेक्षित होने पर भी आयन नहीं पाया जाता । रिक्तिका वास्तव में होल से भिन्न होती है ।

vacuum
निर्वात
सिद्धांतः ऐसा स्थान जिसमें वायु अथवा कोई भी गैस बिल्कुल न हो परन्तु व्यवहार में वह स्थान जिसमें वायु अथवा गैस के दाब को आधुनिक पंपों द्वारा संभव सीमा तक कम कर दिया जाए ।

vacuum
निर्वात
सैद्धांतिक रूप से एक ऐसा बन्द स्थान जिसमें से संपूर्ण वायु, गैसें और अन्य द्रव्य निकाल दिये गये हों । व्यावहारिक रूप में यह संभव नहीं है हालांकि वर्तमान निर्वात तकनीकों से काफी हद तक पदार्थों का निष्कासन किया जा सकता है । अतः निर्वात उस अवस्था का नाम है जहां वायुमंडलीय दाब इतना कम कर दिया जाता है कि शेष वायु आदि का उस स्थान में होने वाले प्रक्रमों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता ।

vacuum desiccator
निर्वात शोषित्र
एक उपकरण जिसमें किसी पदार्थ को समानीत दाब (reduced pressure) पर सुखाया जाता है ।

vaccum evaporation
निर्वात वाष्पीकरण
किसी ठोस पदार्थ पर प्रायः धातु अथवा अर्धचालक का विलेपन करने की एक तकनीक । इस प्रक्रम में निर्वात के अंतर्गत उच्तच ताप पर किसी ठोस या द्रव से वाष्पीकरण होता है । निम्न दाब होने के कारण तप्त पृष्ठ से निकलने वाले परमाणुओं की गैस के साथ बहुत कम टक्कर होती है और वे पास वाले शीतल पृष्ठ तक सीधे ही पहुंच जाते हैं जहाँ एक पतली फिल्म के रूप में उनका संघनन हो जाता है ।

vaccum filtration
निर्वात निस्यंदन
वह निस्यंदन जिसमें द्रव को चूषण द्वारा निस्यंदक (filter) में से निकाला जाता है ।

vaccum guage
निर्वात गेज
किसी निर्वात किए हुये पात्र की वायु या गैस का दाब मापने का यंत्र । यह दाब बहुत ही कम होने के कारण सामान्य पारद दाबांतरमापी के द्वारा नहीं नापा जा सकता किंतु यदि इस निर्वात की गैस के ज्ञात बड़े आयतन को संपीडित करके बहुत छोटा कर लिया जाए और इस बढ़े हुए दाब को नाप लिया जाए तो वॉयल के नियम से निर्वात का दाब ज्ञात हो सकता है । इसके अतिरिक्त निर्वात में होने वाली विभिन्न घटनाओं का उपयोग करके अनेक प्रकार के निर्वात गेज बनाए गए हैं ।

vacuum pump
निर्वात पंप
वह पंप जो किसी बन्द पात्र की वायु को बाहर निकालता है । आधुनिक उच्च निर्वात पंपतंत्र में सामान्यतः दो पंप होते हैं । एक सहायक (backing ) अथवा अग्र (fore) पंप कहलाता है जिसका सीधा संबंध वायुमंडल से होता है । यह बहुधा घूर्णन-तेल-पंप (rotatory oil pump) होता है जिसकी कई किस्में होती हैं । ये पंप दाब को 5 mm से लेकर 001 mm तक कम कर सकते हैं । दूसरा पंप साधारणतया विसरण (diffusion) या संघनन पंप (Condensatin pump) होता है जो फ़िल्टर पंप के सिद्धांत पर कार्य करता है किन्तु इसमें पानी के बजाय पारद वाष्प या तेल वाष्प के जेट का प्रयोग किया जाता है ।

vacuum tube electrometer
निर्वात नली इलेक्ट्रोमीटर
इस विद्युत्मापी में आयनीकरण कोष्ठ (ionization chamber) की आयन धारा (ionization current) 1010 ओम या इससे भी अधिक के उच्च प्रतिरोधक में से गुजरती है । प्रतिरोधक के सिरों के विभवांतर को एक विशेष निर्वात नलिका द्वारा प्रवर्धित करके वोल्टमीटर द्वारा नाप लिया जाता है ।

vacuum tube voltmeter
निर्वात नलिका वोल्टमापी
एक प्रकार का वोल्टतामापी जिसमें निर्वात का नलिका के प्रवर्धन अथवा दिष्टकारण या दोनों प्रकार के अभिलक्षणों का उपयोग करके प्रत्यावर्ती धारा या दिष्ट धारा वोल्टता का मापन किया जाता है । इसकी निवेश प्रतिबाधा बहुत अधिक होती है क्योंकि वोल्टमापी को गति देने वाली धारा वोल्टता मापी जाने वाले परिपथ से नहीं ली जाती ।


logo