logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

synamics
गति-विज्ञान, गतिकी
बल-विज्ञान की वह शाखा जिसमें कणों अथवा पिंडों में गति उत्पन्न करने या उनकी गति में परिवर्तन लाने में प्रयुक्त बलों की क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ।

saccharimeter
शर्करामापी
एक ध्रुवणमापी जो इस प्रकार अंशांकित होता है कि उससे शक्कर के किसी घोल की सांद्रता उसके ध्रुवणघुर्णन के द्वार सीधे मापी जा सकती है । मापन की यथार्थता की दृष्टि से शक्ररामापी विविधि प्रकार के होते हैं । साधारणतया इसमें अर्ध-आवरण पट्टिका का उपयोग किया जाता है । उदाहरणार्थ लॉरां (Laurent) का शर्करामापी ।

safety lamp
निरापद दीप (= निराप लैंप)
खानों में विद्यमान् ज्वानशील गैसों का विस्फोट बचाने के लिए खनिकों का लैंप । साधारणतया निरापद दीप की ज्वाला धातु के तार की जाली से घिरी होती है । फलतः गैस के जलने से उत्पन्न ऊष्मा जाली की चालकता के कारम शीघ्र ही अन्यंत्र चली जाती है और बाहर की गैस का ताप प्रज्वलनांक तक नहीं पहुँच पाता । अतएव गैसों के विस्फोट से दुर्घटना कीसंभावना कम हो जाती है ।

safety valve
सुरक्षा वाल्व
बॉयलर द्रवचालित मशीनों आदि में लगा हुआ स्वतःचालित वाल्व । जब भीतर का दाब निर्धारित मान से अधिक हो जाता है तब यह वाल्व स्वतः खुल जाता है और आवश्यकता से अधिक वाष्प, पानी आदि इसमें से बाहर निकल जाता है । अतः बॉयलर या मशीन के फट जाने का डर नहीं रहता ।

Saha equation
साहा - समीकरण
मेघनाथ साहा द्वारा प्रतिपादित एक समीकरण जो अपरिवर्ती दाब पर किसी गैस मे ऊष्मीय आयतन की मात्रा दर्शाता है । साधारणतया इसे निम्नलिखित रूप में व्यक्त किया जाता है ।

sample
प्रतिदर्श, नमूना
किसी समष्टि का एक अंश अथवा एककों के किसी समुच्चय का एक उपसमुच्चय जो किसी प्रक्रम द्वारा प्राप्त होता हो और प्रायः मूल

sampling
प्रतिचयन
किसी विशाल समष्टि के किसी अंश के आँकड़े चुनकर और इन आँकड़ों का विश्लेषण करके समष्टि की सामान्य प्रवृत्तियों को ज्ञात करने का प्रक्रम ।

sampling action
चयन-क्रिया
स्वतः नियंत्रक में होने वाला एक प्रक्रम जिसमें स्वाधीन चर और नियंत्रित चर के बीच का अंतर मापा जाता है परंतु त्रुटि-संशोधन केवल सविराम कालांतरालों पर ही किया जाता है ।

satellite
उपग्रह
1. खगोलिकी में लघु ग्रह जैसा कोई पिंड जो किसी ग्रह के चारों ओर अपनी कक्षा में घूमता रहात ह । उदाहरण के लिए चन्द्रमा पृथ्वी का एक उपग्रह है । इसी प्रकार शुक्र आदि अन्य ग्रहों के भी उपग्रह ज्ञात हैं । ये उपग्रह अपने ग्रह के द्रव्यमान निर्धारण में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं । मंगल के दो, गुरू के बारह, शनि के दस, यूरेनस के पाँच और नेपचून के दो उपग्रह ज्ञात हैं ।
2. मानव निर्मित अंतरि‍क्ष यान जिसे पृथ्वी, चन्द्रमा अथवा अन्य खगोलीय प ड के चारों ओर कक्षा में स्थापित किया गया हो । इस यान में प्रायः मापी, अभिलेखी और प्रेषी उपकरण होते हैं । इस यान में मानव भी जा सकता है अथवा नहीं भी । इसे कृत्रिम उपग्रह भी कहते हैं । कृत्रिम उपग्रहों का उपयोग अंतरिक्ष किरणों और अंतरिक्ष में वैद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों, सूर्य के पराबैंगनी और अवरक्त विकिरमों आदि के अध्ययन में या पृथ्वी पर रेडियो सिग्नलों के संचरण में किया जाता है ।

satellite
उपग्रह
किसी ग्रह का परिक्रमण करने वाला कोई खगोलीय पिंड, जैसे चंद्रमा ।


logo