logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

k- capture
के-प्रग्रहण
किसी परमाणु के नाभिक द्वारा एक K-कक्षीय इलेक्ट्रॉन का प्रग्रहण । से K- इलेक्ट्रॉन प्रग्रहण भी कहते हैं । जब यह प्रग्रहण रेडियोऐक्तिव क्षय प्रक्रम के दौरान हात ह तो इसके फलस्वरूप विघटन परमाणु की अभिलक्षणिक ऐक्स - किरणें उत्पन्न होती है ।

K- electron
K- इलेक्ट्रॉन
नाभिक के चारों ओर प्रथम कक्षा में स्थित कोई भी इलेक्ट्रॉन जबकि कक्षा की गणना नाभिक की ओर से की जाती है ।

K- meson
K-मेसॉन
एक प्रकार के मेसान जिनका द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से लगभग 970 गुना होता है । ये मेसॉन चार प्रकार के होते हैं जिनमें दो मूलभूत (K+, K0) होते हैं और दो इनके ऐन्टीका K-Ko)।
नाभिकीय विनिमय बलों में इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है ।

kaleidoscope
केलर्ईडॉस्कोप (बहुमूर्तिदर्शी)
डेविड ब्रूस्टर द्वारा निर्मित प्रकाशीय उपकरण जिसमें एक नलिका में दो से लेकर चार तक लम्बे समतल दर्पण होते हैं । इस नलिका के एक सिरे पर स्थित कक्ष में कुछ रंगीन कांच के टुकड़े होते हैं । दूसरे सिरे से देखने पर प्रत्येक टुकड़े के बहुलित परावर्तन द्वारा बने कई प्रतिबिंब दिखाई पड़ते हैं, जिससे सुन्दर सममित आकृति बन जाती है । नलिका को घुमाने से कांच के टुकड़ों के स्थान बदलते जाते हैं और आकृति भी बदलती जाती है ।

kelvin
केल्विन (K)
तापगतिकीय ताप का SI मात्रक । इसका मान पानी के त्रिक् बिन्दु के तापगतिकीय ताप का 273/16 वां भाग है । तापगतिकीय पैमाने पर ताप T से दर्शाये जाते हैं और ताप का मात्रक केल्विन (प्रतीक K ) होता है ।
सैल्सियस ताप (t0C) और केल्विन ताप (T) के मध्य निम्नलिखित संबंध है - t=T-To जहां To=273.15 K

kelvin astatic galvanometer
केल्विन अस्थैतिक गैल्वोमीटर
चल चुंबक गैल्वैनोमीटर जिसमें बराबर चुंबकत्व के दो प्रति - समांतर (anti - parallel) चुंबक, एक के ऊपर एक जुड़े रहते हैं और एक ही तंत्र से निलंबित होते हैं । प्रत्येक चुंबक के चारों ओर एक कुंडली होती है । दोनों कुंडलियां श्रेणीबद्ध होती हैं तथा एक दूसेर के विरूद्ध दिशा में लिपटी होती हैं जिससे दोनों कुंडलियां अपने - अपने चुंबकों को एक ही दिशा में घुमाती हैं । इस प्रकार के अस्थैतिक चुंबक युग्म पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का प्रभाव तो बहुत ही कम पड़ता है परंतु विद्युत् धारा का प्रभाव बहुत पड़ता है । अतः सुग्राहिता बहुत बढ़ जाती है ।

kenotron
कैनोट्रॉन
10kV से अधिक वोल्टा वाला एक प्रकार का निम्न-विद्युत दारा युक्त तापायनिक डोयोड जिसका उपयोग-उच्च-विभव तंत्रों में दिष्करण के लिए किया जाता है ।

kepler`s law
केप्लर - नियम
ग्रहों की गति के संबंध में केप्लर द्वारा स्थापित ये तीन नियमः- (1) ग्रहों की कक्षाएं दीर्घवृत्त के रूप की हैं जिनकी एक नाभि पर सूर्य की स्थिति है ।
(2) किसी ग्रह के ध्रुवांतर-रेखाओं की गति से कक्षा-समतल में बना क्षेत्रफल समान समयों में समान होते हैं ।
(3) किसी ग्रह के परिक्रमण-काल का वर्ग सूर्य से इस ग्रह की दूरी के घन का समानुपाती होता है ।

kemel of integral equation
समाकली समीकरण की अष्टि
दे. Integral equation

key
कुंजी
किसी विद्युत् परिपथ को इच्छानुसार हाथ से या अन्य रीति से खोलने या बन्द करने का साधन ।


logo