logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

H-Plane
H- तल
विद्युत्चुंबकीय तरंगों में वह समतल जिसमें अधिकतम विकिरण की दिशआ स्थित होती है । चुंबकीय सदिश इस समतल में होता है ओर वैद्युत सदिश इसके अभिलंब ।

H- plane bend
H- तल-मोड़
किसी तरंगपथक में चुंबकीय क्षेत्र के समतल में होने वाला एक मोड़ ।

Haber - Bosch process
हाबर - बोश प्रक्रम
लगभग 200 ऐट्मॉस्फियर दाब और लगभग 5000 ताप पर नाइट्रोजन और हाइड्रोजन की अभिक्रिया से अममोनिया संश्लेषित करने का प्रक्रम । यह अभिक्रिया विशेष लोह उत्प्रेरक तथा उत्प्रेरक - क्रिया को बढ़ाने के लेय पोटेशियम, ऐल्यूमिनियम और अन्य धातुओं के ऑक्साइडों की उपस्थिति में की जाती है ।

handron
हैड्रॉन
एक मूल कण जो प्रबल अन्योन्य क्रियाओं में भाग ले सकता है । लेप्टॉन और फ़ोटॉन के अतिरिक्त अन्य सभी कण हैड्रॉन कहलाते हैं ।

hahnium
हानियम
105 परमाणु-क्रमांक वाला परायूरेनियम । इसे सर्वप्रथम 1970 में लारैन्स विकिरण प्रयोगशाला, कैलिफोर्निया विश्विद्यालय में पृथक् किया गया था । इसका नाम जर्मनी के नाभिकीय भौतिकविद् ऑटो हॉन के नाम पर रखा गया है ।

hair hydrometer
केश आर्द्रतामापी
एक उपकरण जिसमें तने हुए बालों की लंबाई आर्द्रता के बढ़ने से बढ़ती और आर्द्रता के घटने से घटती है । बालों का एक सिरा स्थिर रहता है और दूसरा सिरा विस्थापित होकर एक लीवर अथवा लीवर तंत्र को गतिमान करता है । इस व्यवस्था द्वारा आवर्धित विस्थापन एक संकेतक को अंशांकित डायल पर चलाता है । इस डायल पर आर्द्रता का मान प्रत्यक्ष पढ़ लिया जाता है ।

half adder
अर्ध योजक
एक प्रकार का अंकीय कंप्यूटर जिसमें द्वयाधारी अंकीय सिग्नलों के लिए निवेश और दो निर्गत होता है जो आपस में इस प्रकार संबद्ध होते हैं कि दो अर्ध योजक मिलकर एक द्वयंकीय योजक का काम दे सकते हैं ।

half life
अर्ध आयु
किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ के कुल परमाणुओं में से आधे परमाणुओं के क्षय हो जाने की अवधि जिसके पश्चात् पदार्थ की रेडियोऐक्टिवता पहले की आधी रह जाती है । प्रत्येक रेडियोऐक्टिव न्यूक्लाइड की एक विशिष्ट अर्ध आयु होती है जो इसके विघटन स्थिरांक λ और औसत आयु π से निम्नलिखित सूत्र के अनुसार संबंधित होता है । (Formula) जिसमें T1/2 पदार्थ की अर्ध आयु है । दो अर्ध आयु के पश्चात् रेडियोऐक्टिव परमाणुओं की संख्या मूल संख्या की चौड़ाई रह जाती है । विभिन्न पदार्थों की अर्ध आयुओं में बहुत अन्तर है । थोरियम (Formula) की आयु 1.4 x1010 वर्ष है तो (Formula) की 1,602 वर्ष और (Formula) की केवल 138 दिन जबकि (Formula) की अर्ध आयु 3 x 10-7 है ।

half power point
अर्ध-शक्ति-बिंदु
आयाम-अनुक्रिया-अभिलक्षण या वैद्युत परिपथ-जाल की किसी राशि के परिमाण और आवृत्ति, दूरी, कोण या अन्य चर के बीच खिंचे वक्र पर स्थित एक बिंदु जो अधिकतम शक्ति वाले समीपवर्ती बिंदु की अर्ध-शक्ति के संगत होता है ।

half shade plate
अर्ध आवरण पट्टिका
अर्धवृत्ताकार क्वार्ट्ज अथवा अभ्रक की बनी अर्ध - तरंग पट्टिका जिसका उपयोग धर्वणमापी में माप की यथार्थता बढ़ाने के ले किया जात ह । आधे दृष्ट क्षेत्र में ध्रुवण निकल (nicol) से आने वाला प्रकाश ज्यों का त्यों पहुँचता है और आधे में उसका ध्रवण - तल घूम जाता है और दोनों के ध्रुवण - तल इस पट्टिका के व्यास से बराबर के कोण बनाते ह । विश्लेषण निकल (nicol) की एक स्थिति में दोनों भागों की प्रदीप्ति बराबर हो जाती है । इस स्थिति का प्रेक्षण यथार्थतापूर्वक किया जा सकता है ।


logo