logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

americium
ऐमेरिशियम
"एक ऐक्टिनाइड रेडियोऐक्टिव धात्विक तत्व जो यूरेनियम पर उच्च ऊर्जा वाले हीलियम-नाभिकों द्वारा बमबारी से उत्पन्न होता है। इसका संकेत Am और परमाणु क्रमांक 95 है। यह प्रकृति में नहीं पाया जाता। इसके सभी समस्थानिक रेडियोऐक्टिव होते हैं। इलेक्ट्रॉन-संरचनाः 1s2 2s2 3p6 3s2 3p6 3d10 4s2 4p6 4d10 4f14 5s2 5p6 5d10 5f7 6s2 6p6 6p6 7s2"
">

ammeter
एमीटर
विद्युत-धारा को मापने का ऐसा गैल्वैनोमीटर या धारामापी जो धारा का मान सीधा ऐम्पिरो में बता दे। यह बहुधा सुग्राही बनाया जाता है जिसमें बहुत कम प्रबलता वाली धारा मापी जा सके। जब अधिक प्रबल धारा नापनी है तब इसकी कुंडली से एक शंट पार्श्वबद्ध कर दिया जाता है। धारा का अधिकतर भाग तो इस शंट में से प्रवाहित होता है और एक निश्चित अंश ही कुंडली में से जाता है। अंशाकंन ऐसा कर दिया जाता है कि पूरी धारा की प्रबलता का मान डायल पर पढ़ा जा सकता है। ऐमीटर की सर्वाधिक प्रचलित किस्में हैं :- (1) चल-कुंडली ऐमीटर (moving coil ammeter)।
(2) चल-लोह ऐमीटर (moving iron ammeter) ।
(3) ताप वैद्युत ऐमीटर (thermo-ammeter) ।
(4) तप्त तार ऐमीटर (hot wire ammeter) ।

ammonium hydroxide
अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
अमोनिया को चल में विलीन करने से प्राप्त यौगिक जिसका अस्तित्व सामान्य ताप पर विलयन में ही है। अणुभार 35.05.।

amorphism
अक्रिस्टलीयता
किसी ठोस पदार्थ की अक्रिस्टलीय अवस्था। इसका कारण अनियमित आणविक जमाव है।

amorphous material
अक्रिस्टलीय पदार्थ
ऐसा कोई भी पदार्थ जिसमें तीनों विमाओं में परमाणु का विन्यास आवर्ती रूप में नहीं होता।

ampere
ऐम्पियर
फ्रांसिसी भौतिकीविद् आंद्रे मारी ऐम्पियर (Andre Marie Ampere) [(1775-1836) के नाम पर ]। विद्युत-धारा का व्यावहारिक मात्रक। निरपेक्ष ऐम्पियर 0.1 ऐब ऐम्पियर (ab ampere) के बराबर होता है अर्थात् वह धारा के विद्युत-चुंबकीय मात्रक के ठीक दशमांश के बराबर होता है। सन् 1950 से धारा का वैद्युत मात्रक निरपेक्ष ऐम्पियर (absolute ampere) है। इसके पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ऐम्पियर (international ampere) था। अंतर्राष्ट्रीय ऐम्पियर उस अपरिवर्ती दिष्टधारा को कहते हैं जिसे सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में प्रवाहित करने पर 1.11800 मिलीग्राम प्रति-सेकंड की दर से रजत कैथोड पर निक्षिप्त होती है। अंतर्राष्ट्रीय ऐम्पियर=0.999835 निरपेक्ष ऐम्पियर

ampere
ऐम्पियर
विद्युत्धारा का एक SI मात्रक । यह धारा की वह मात्रा है जो निर्वात में उपेक्षणीय अनुप्रस्थ-काट अनंत लंबाई वाले उन दो सरल रेखीय समांतर चालकों के मध्य जो कि एक मीटर की दूरी पर स्थित हैं, प्रतिमीटर लंबाई पर 2 x 10-7 न्यूटन बल उत्पन्न करती है। व्यावहारिक रूप में एम्पियर की माप निर्धारित विमाओं की धारा-वाहक कुंडलियों के मध्य उत्पन्न होने वाले बल द्वारा प्राप्त की जाती है। इसे मानक सेलों और प्रतिरोधकों का प्रयोग करके भी मापा जाता है।

ampere
ऐम्पियर
(A) विद्युत्धारा का एक SI मात्रक। यह धारा की वह मात्रा है जो निर्वात में उपेक्षणीय अनुप्रस्थ-काट व अनंत लम्बाई वाले उन दो सरल रेखीय समांतर चालकों के मध्य जो कि एक मीटर की दूरी पर स्थित है, प्रति मीटर लंबाई पर 2 x 10-7 न्यूटन बल उत्पन्न करती है। व्यावहारिक रूप में ऐम्पियर की माप निर्धारित विमाओं की धारा वाहक कुंडलियों के मध्य उत्पन्न होने वाले बल द्वारा प्राप्त की जाती है। इसे मानक सैलों और प्रतिरोधकों का प्रयोग करके भी मापा जाता है।

Ampere`s rule
ऐम्पियर का नियम
किसी विद्युत-धारा से उत्पन्न चुंबकीय बल की दिशा बताने का सरल नियम। यदि कल्पना की जाए कि कोई मनुष्य विद्युत्-धारा की दिशा में तैर रहा है और उसका मुख चुंबकीय सूची की ओर है तो सूची का उत्तरी ध्रुव उसके बाएँ हाथ की ओर धूम जाएगा।

ampere hour
ऐम्पियर घंटा
विद्युत् राशि का एक मात्रक। इसका मान ऐम्पियरों में व्यक्त विद्युत् धारा और घंटों में व्यक्त धारा-प्रवाह की अवधि के गुणनफल से प्राप्त होता है। इसका उपयोग मुख्यतः पुनः आवेशित होने से पूर्व किसी संचायक बैटरी द्वारा अथवा बदलने से पूर्व किसी प्राथमिक बैटरी द्वारा प्राप्त हो सकने वाली संपूर्ण ऊर्जा को दर्शाने के लिए किया जाता है।


logo