logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

zoom lens
जूम लेन्स
अभिसारी और अपसारी लेन्सों से बना हुआ एक लेन्स-तंत्र । इसमें एक अथवा कई लेन्सों को आगे-पीछे करके फोकस दूरी को लगातार बदला जा सकता है । फोकस दूरी के बदलने पर भी f- संख्या अपरिवर्ती बनाये रखने के लिए लेन्स-तंत्र दो भागों में बंटा रहता है । एक भाग मूल प्रति बिम्ब बनाता है जिसमें f-संख्या अपरिवर्ती बनी रहती है और दूसरे भाग में फोकस परिवर्ती व्यवस्था होती है । विभिन्न फोकस दूरियों पर प्रतिबिम्ब की तीक्ष्णता बनाये रखने के लिए दो या अधिक अवयवों को आपस में बांध दिया जाता है ताकि वे दोनों ही समान दूरी तय करें ।


logo