logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

alternator
आल्टरनेटर ( प्रत्यावर्तित्र)
ऐसा यांत्रिक जनित्र जिससे प्रत्यावर्ती विद्युत् धाराओं का उत्पादन होता है।

altimeter
तुंगतामापी
किसी निश्चित बिन्दु (सामान्यतः समुद्र के ऊपरी तल) से किसी वस्तु की ऊँचाई तथा नीचाई मापने का उपकरण। साधारणतया निर्द्रव बैरोमीटर ही का उपयोग इस कार्य के लिए किया जाता है।

altitude
1. उन्नतांश 2. शीर्ष लम्ब
1. उन्नतांश प्रेक्षक के क्षितिज से किसी खगोलीय पिंड की कोणीय दूरी जो उस पिंड से होकर जाने वाले ऊर्ध्वाधर वृत्त की दिशा में ऊपर की ओर मापी जाती है।
2. शीर्ष लंब किसी ज्यामितीय आकृति के शीर्ष से उसके आधार पर खींची गई लंब रेखा-खंड या उसकी लंबाई ।

altitude (=height)
तुंगता
निर्धारित तल से किसी वस्तु की ऊँचाई ।

altitude effect
उन्नतांश-प्रभाव
तुंगता के फलन के रूप में अंतरिक्ष किरणों की तीव्रता में परिवर्तन जो वायु-मंडल के शीर्ष से नीचे लगभग 45 mm पारद दाब के स्थान पर अधिकतम होता है ।

aluminized screen
ऐलुमिनित आवरण
दूरदर्शन (टेलिविजन) की चित्रनलिका का एक पर्दा। इसमें फास्फर का एक स्तर होता है जिसके पिछले हिस्से में ऐल्यूमिनियम का एक पतला लेप होता है। किरणपुंज के इलेक्ट्रान शीघ्र ही इस लेपन में प्रवेश कर जाते हैं और प्रतिबिंब बनाने के लिए फास्फर को सक्रिय कर देते हैं। ऐल्युमिनियम के कारण प्रकाश का परिवर्तन बाहर की ओर हो जाता है जिससे चमक में काफी सुधार हो जाता है। अगर ऐसा नहीं होता तो यह परवर्तन नलिका के अंदर ही हो जाता है और प्रतिबिंब में अवरोध पैदा हो जाता है। इसे धातुविलेपित, धात्विक एवं पृष्ठ-दर्पण पर्दा भी कहते हैं।

am/fm receiver
am/fm अभिग्राही
एक प्रकार का रेडियो अभिग्राही जो आयाम माडुलित अथवा आवृत्ति माडुलित तरंगों को ग्राह्य सिग्नलों में बदल देता है जिनकी आवृत्ति प्रायः श्रव्यावृत्ति होती है । इस प्रकार के अभिग्राही सुपर हेटेरोडाइन प्रकार के होते हैं और आयाम-माडुलन और आवृत्ति माडुलन दोनों के ही अभिग्रहण के लिए एक उभयनिष्ठ प्रवर्धक (preamplifier), परिवर्तक (converter) और माध्यमिक आवृत्ति चरण (i.f. stage) का उपयोग करते हैं ।

amber
ऐम्बर
पीताभ भूरे रंग का एक पारभासक फॉसिल रेज़िन (fossil resin) जो कपड़े से रगड़ने पर ऋणात्मक विद्युत् से आवेशित हो जाता है । यह उत्तम विद्युत्-रोधी (insulator) होता है ।

ambient temperature
परिवेश ताप
विद्युत मशीनरी और उपकरणों के संपरीक्षण के संदर्भ में प्रयुक्त एक शब्द । यह आसपास की हवा के ताप को व्यक्त करता है ।

ambiguity
संदिग्धता
1. नौसंचालन के प्रसंग में एक ऐसी संदिग्ध स्थिति जिसमें नौसंचालन निर्देशांक एक से अधिक बिंदु-स्थिति-रेखा या स्थिति-पृष्ठ की सूचना देते हैं ।
2. ऐसी स्थिति जिसमें एक सिन्क्रो अथवा सर्वोतंत्र एक से अधिक शून्य स्थितियों को खोजता है।


logo