logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

alloyed transistor
मिश्रातु ट्रांजिस्टर
एक प्रकार का संधि ट्रांजिस्टर जो जर्मेनियम के n-प्रकार के वेफर के ऊपर एवं नीचे इंडियम जैसे p-प्रकार के अपद्रव्य की घुंडियाँ लगाकर बनाया जाता है। फिर इसे तब तक गरम किया जाता है जब तक कि अपद्रव्य जर्मेनियम के साथ मिल कर मिश्रातु नहीं बन जाता। इस प्रकार एक p-n-p प्रकार का ट्रांजिस्टर बन जाता है। इसे संगलित संधि ट्रांजिस्टर भी कहते हैं।

almanac
पंचांग
एक प्रकाशन जिसमें दिए हुए वर्ग के दिनों, सप्ताहों एवं महीनों के अनुसार व्यवस्थित खगोलीय एवं मौसम-विज्ञान-सम्बन्धी सामग्री दी होती है, जैसे सूर्य और चंद्र के उदय और अस्त का समय, चंद्र की कलाएँ, ग्रहण, ज्वार-भाटे का समय इत्यादि ।

almucantar circle
उन्नतांश वृत्त
खगोल का एक लघु वृत्त जो क्षितिज के समांतर होता है और किसी दिए हुए उन्नतांश के सभी बिंदुओं को मिलाता है।

alpha disintegration
ऐल्फ़ा विघटन
एक ऐसा रेडियोऐक्टिव प्रक्रम जिसमें नाभिक से ऐल्फ़ा कण का उत्सर्जन होता है। फलस्वरूप ऐसा विघटन उत्पाद प्राप्त होता है जिसके न्यूक्लाइड का परमाणु-क्रमांक मूल न्यूक्लाइड से दो मात्रक तथा द्रव्यमान संख्या चार मात्रक कम होती है।

alpha particle
ऐल्फ़ा कण
एक ऐसा धन आवेशित स्थायी कण जिसमें दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन होते हैं। ऐल्फ़ा कणों का उत्सर्जन रेडियम, यूरेनियम और थोरियम जैसे रेडियोऐक्टिव पदार्थों के स्वतः विघटन में होता है। उत्सर्जन के समय इसका वेग 1.4 से 2.0 x 109 cm/s तक होता है और इसके द्वारा वायु में अपने पथ के साथ-साथ काफी आयनन होता है। यद्यपि इनकी वेधन क्षमता कम होती है फिर भी ये जीवित ऊतक को हानि पहुँचा सकते हैं। अध्ययन किए गए सभी गुणधर्मों की दृष्टि से ऐल्फ़ा कण हीलियम परमाणु के समरूप पाए गए हैं। ऐल्फ़ा कण का आवेश 2e और सापेक्ष परमाण्विक द्रव्यमान 4.00260 है।

alphas particle
ऐल्फा कण
दो प्रोटॉनों ओर दो न्यूटॉनों से बना हुआ एक धनात्मक चार्ज वाला कण जो कुछ रेडियोऐक्टिव विघटनों में बड़े वेग से निष्काषित होता है और पथ में विद्यमान वायु तथा गैस को प्रचुर मात्रा में आयनित करता है। वास्तव में यह धन चार्जयुक्त हीलियम का नाभिक ही है। इसका द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान से लगभग चौगुना और इसका विद्युत् चार्ज हाइड्रोजन नाभिक के चार्ज से दुगुना होता है।

alternate angle
एकांतर कोण
कोई तिर्यक् छेदी रेखा दो रेखाओं के साथ जो दो आसन्नेतर कोण बनाती है उनमें से कोई एक कोण। ये दो कोण तिर्यक् छेदी रेखा के विपरीत पार्श्वों में होते हैं।

alternating current
प्रत्यावर्ती धारा
विद्युत की आवर्ती धारा जिसका परिमाण प्रतिक्षण किसी नियम के अनुसार बदलता रहता है और जिसकी दिशा भी समय-समय पर उलट जाती है। एक नियत काल के बाद इसकी दिशा तथा परिमाण पुनः पूर्ववत् हो जाते हैं। इसे उसका आवर्तन काल कहते हैं और एक सेकंड़ में जितनी बार यह आवर्तन होता है उसे उसकी आवृत्ति कहते हैं। इसे संक्षेप में प्र.धा. (A.C) लिखते हैं।

alternating group
एकांतर समूह
कोटि n के सममित समूह Sn के अंतर्गत सभी सम क्रमचयों का समूह ।

alternating series
एकांतर श्रेणी
वह श्रेणी जिसके किसी भी पद का चिन्ह अगले पद के चिन्ह के विपरीत होता है ।


logo