logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

aberration (optical)
विपथन
जब एक बिंदु से निकली हुई प्रकाश किरणें, किसी प्रकाश तंत्र (लेन्स या दर्पण) में से गुजरने के बाद एक ही बिंदु पर फोकस नहीं हो सकतीं अर्थात् भिन्न-भिन्न बिंदुओं पर मिलती हैं तब प्रतिबिंब अस्पष्ट तथा विकृत बनता है। इस प्रकार उत्पन्न दोषों को विपथन कहते हैं। इन दोषों में प्रधान वर्ण विपथन और गोलीय विपथन हैं।

aberration of light
प्रकाश का अपेरण
सर्वप्रथम अंग्रेज ज्योतिविद् जेम्स ब्रैडले (James Bradley, 1693-1762) द्वारा 1727 में देखा गया । पृथ्वी के सूर्य-परिक्रमण वेग का जो प्रभाव प्रकाश की आभासी दिशाओं पर पड़ता है, उससे उत्पन्न किसी तारे का आभासी कोणीय विस्थापन ।

aberrational constant
अपेरण-स्थिरांक
किसी खगोलीय पिंड के अपेरण के परिकलन में प्रयुक्त एक स्थिरांक k जिसका सूत्र निम्नलिखित है: k = 2πa cosec 1"/ cT√1-e2 जहाँ a पृथ्वी का अर्ध-दीर्धाक्ष है, c प्रकाश का वेग है, T माध्य सौर सेकंडों में अभिव्यक्त नाक्षत्र वर्ष है और e पृथ्वी की कक्षा की उत्केंद्रता है । यदि किसी पिंज की वास्तविक दिशा θ है तो अपेरणाजन्य विस्थापन k sin θ है ।
">

ablative material
अपक्षरणीय पदार्थ
राकेटों, मिसाइलों अथवा अंतरिक्षयानों के अग्रभागों में लेपन के लिए प्रयुक्त होने वाले पदार्थ। पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने पर अपक्षरण पदार्थों का वाष्पन, गलन अथवा ऑक्सीकरण हो जाता है, जिससे वे पुर्नप्रवेश के समय उत्पन्न अवांछनीय ऊष्मा के कुछ अंश का अपहरण कर लेते हैं और अंतरिक्ष यान के भीतरी भाग की रक्षा करते हैं। ऐसा करने के लिए मैग्नीशियम ऑक्साइड पर लोहा, निकल और क्रोमियम ऑक्साइड का लेप किया जाता है। साथ ही सिलिसियम रेशों से प्रबलित फीनॉलीय, ऐपॉक्सी फ्यूरान और ट्राइविनिल बेन्जीन का भी उपयोग किया जा सकता है।

abrasion resistance
अपघर्षण प्रतिरोध
किसी पृष्ठ का वह गुणधर्म जिसके कारण वह आसानी से नहीं घिस पाता । इसका कारण पृष्ठ की कठोरता नहीं बल्कि उसकी चर्मलता (toughness) है । रबर के टायर अपघर्षण प्रतिरोध के उत्तम उदाहरण हैं।

abseissa
भुजः
कार्तीय निर्देशांक-पद्धति में किसी बिंदु की ऊर्ध्वाधर अक्ष से मापी गई लांबिक दूरी। यदि बिंदु ऊर्ध्वाधर अक्ष की दाईं ओर होता है तो भुज धनात्मक होता है अन्यथा ऋणात्मक ।

absolute configuration
निरपेक्ष विन्यास
किसी असममित कार्बन परमाणु के चारों ओर स्थित चार विभिन्न समूहों की आकाश में स्थिति, प्रयोगों द्वारा केवल कुछ ही यौगिकों के लिए निर्धारित की गई है। "निरपेक्ष विन्यास" शब्द का प्रयोग केवल उन्हीं उदाहरणों के लिए किया जाता है जहाँ यह स्थिति ज्ञात है यद्यपि संकेतन की किसी भी सर्वमान्य पद्धति का प्रयोग नहीं किया जाता है। स्मरण रहे कि प्रकाशिक समावयों के लिए प्रयुक्त विभिन्न संकेत (d, D; 1, L; +, -) या तो वास्तविक ध्रुवण घूर्णन अथवा किसी मान्य पदार्थ के संदर्भ में विन्यास प्रदर्शित करते हैं जो निरपेक्ष विन्यास नहीं होता है।
">

absolute humidity
निरपेक्ष, आर्द्रता
वायु के एक घन सेंटीमीटर आयतन में विद्यमान जलवाष्प का द्रव्यमान ।

absolute magnitude
निरपेक्ष कांतिमान
किसी खगोलीय पिंड की वह नैज ज्योति जो उससे 10 पारसेकों की दूरी पर परिलक्षित होती है ।

absolute maximum
परम उच्चिष्ठ
यदि किसी नियत अंतराल में किसी वास्तविक एकचर फलन का एक ही उच्चिष्ठ हो, तो उस मान को अंतराल का "परम उच्चिष्ठ" कहते हैं। उच्चिष्ठों की संख्या एक से अधिक होने पर अधिकतम मान का उच्चिष्ठ अंतराल का परम उच्चिष्ठ होता है।
">


logo