logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

air lift
वायव उत्थापन
संपीडित वायु के माध्यम से द्रवों के उत्थापन की एक विधि जिसमें अक्सर विस्थापन-पम्प का प्रयोग किया जाता है । इसमें भिन्न साइज की एक के भीतर एक या संलग्न दो नलिकाएं होती हैं । संपीडित वायु या गैस छोटी नलिका द्वारा प्रवेश कराई जाती है जिसके फलस्वरूप पम्प किया जाने वाला द्रव विसरित होकर बड़ी नली में से होकर ऊपर उठता है ।

air pump
वायु, पंप
किसी बर्तन या बन्द स्थान से वायु को निकालने का या उसमें संपीडित करने का यंत्र। पंप कई प्रकार के होते हैं। कुछ पंपों में सिलिण्डर और पिस्टन, या इसी प्रकार के अन्य साधन होते हैं। अन्य पंप पारे, जल आदि की धारा की चूषण क्रिया पर आधारित होते हैं, जैसे फ़िल्टर पंप।

air pump
वायु पम्प
किसी पात्र या बन्द स्थान से वायु का विरेचन करने के लिए प्रयुक्त एक पम्प । इसका प्रयोग वायु के संपीडन के लिए अथवा किसी अन्य उपकरण में वायु का प्रवेश कराने के लिए भी किया जाता है । ये पम्प विभिन्न प्रकार के होते हैं ।

air ship
वायु पोत
इंजन से चलाए जाने वाला, वायु से हल्का वायुयान। इसमें हाइड्रोजन या हीलियम भरा होता है और गति तथा दिशा के नियंत्रण की व्यवस्था होती है।

air shower
वायु वर्षण
अंतरिक्ष किरणों का वायुमंडल में से गुजरने पर बौछार का रूप धारण कर लेना । इसमें मुख्यतः इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा अधिक वेधी कण होते हैं ।

aircraft
वायुयान
यात्रियों तथा भारी वस्तुओं को वायु में उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का साधन या निर्मिति संरचना (structure)। वह वायु से भारी होता है।

algebraic expression
बीजीय व्यंजन
वह व्यंजक जिसमें केवल बीजीय प्रतीकों और संक्रियाओं का प्रयोग होता है जैसे X2 +2x + 4,2 √(-x+y) इत्यादि।

algebraic function
बीजीय फलन
वह फलन जो एक बीजीय समीकरण के अनुसार स्वतंत्र चर अथवा चरों पर आश्रित रहता है ।

algol
अलगूल
अंग्रेजी के Algorithmic Language का शब्द-संक्षेप जो कंप्यूटर में काम आने वाली एक अंतर्राष्ट्रीय गणित-भाषा का वाचक है। इसके द्वारा किसी विशिष्ट समस्या का हल करने के लिए मूल प्रोग्राम कंप्यूटर करता है। ये अनुदेश कथन या घोषणा के रूप में होते हैं जो बीजगणित के सूत्र और प्रयुक्त भाषा के वाक्यों से मिलते-जुलते है। इस भाषा का विकास यूरोप में हुआ जो पहले अंतर्राष्ट्रीय बीजगणितीय भाषा (International Algebra Language) कहलाती थी। कंप्यूटर में काम आने वाली दूसरी भाषा फोर्ट्रन (Fortran) है।

algorithm
कलन-विधि, ऐल्गोरिथ्म
किसी विशेष समस्या के हल के लिए प्रयुक्त कोई गणितीय विधि अथवा प्रक्रम जिसमें किसी निश्चित क्रम में कुछ गणितीय क्रियाएँ करके अभीष्ट परिणाम प्राप्त किया जाता है। उदा. महत्तम समापर्वतक निकालने के लिए यूक्लिड की कलन-विधि।


logo