logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

aging (ageing)
काल प्रभावन
1. उपयोग के दौरान किसी युक्ति के अभिलक्षणों में काल के साथ-साथ परिवर्तन होना।
2. एक प्रक्रम जिसे किसी स्थायी चुम्बक, संधारित्र, मापी या अन्य युक्ति के अभिलक्षणों को अपरिवर्ती बनाया जाता है। इसके लिए युक्ति को कभी वोल्टता लगाकर या तब तक वैसे ही छोड़ दिया जाता है जब तक कि इसके अभिलक्षण अपरिवर्ती न बन जाएँ।
3. एक अभिक्रिया जिसके द्वारा काल-प्रभाव उत्पन्न किए जाते हैं।

aging test
काल प्रभावन परीक्षण
उग्र परिस्थितियों में किया गया काल प्रभावन सम्बन्धी परीक्षण । इसके आधार पर यह शीघ्रता से ज्ञात किया जाता है कि किसी दीर्घ अवधि में द्रव्य किस प्रकार व्यवहार करेगा ।

agitation
प्रक्षोभन
मिश्रण प्राप्त करने के लिए यांत्रिक साधन द्वारा किसी तंत्र में गति उत्पन्न करने का प्रक्रम। इस शब्द का प्रयोग अक्सर दो द्रवों को मिश्रित करने या ठोस को द्रव की अधिक मात्रा में विलीन करने अथवा ताप आदि की दृष्टि से द्रव को एक समान संहति के रूप में रखने के उद्देश्य से उसे विलोडित करने के लिए किया जाता है।

agonic line
शून्य दिक्पाती रेखा
एक काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के उन स्थानों से होकर जाती है, जहाँ निर्बाध रूप से लटकाई गई चुंबकीय सूची ठीक भौगोलिक उत्तर-दक्षिण दिशा में संतुलित होकर स्थित होती है। इस रेखा पर दिक्पात कोण शून्य होता है।

air bath
वायु अवगाह
एक पात्र जिसमें वायु के द्वारा वांछित ताप बनाए रखा जाता है ।

air capacitor
वायु-संधारित्र
ऐसा संधारित्र जिसमें दोनों प्लेटों के बीच सिर्फ वायु को ही डायइलेक्ट्रिक माध्यम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

air classifier
वायु वर्गीकारक
वायु में निलंबित धूलिकणों को उनके आकार के अनुसार वर्गीकरण करने का प्रक्रम। ये कई प्रकार के होते हैं परन्तु सभी में मुख्य वायु प्रवाह से कण किसी न किसी अपकेन्द्री क्रिया द्वारा अलग कर लिए जाते हैं। ये अक्सर किसी पेषण उपस्कर के साथ काम में लाए जाते हैं, जैसे कन्दुक पेषणी आदि। इन्हें कभी-कभी वायु पृथकित्र भी कहते हैं।

air equivalent
वायु तुल्यांक
नाभिकीय अथवा अन्य विकिरण के अवशोषक की क्षमता का एक माप। इसे मानक ताप और दाब पर वायु के स्तर की उस मोटाई के रूप में व्यक्त किया जाता है जो अवशोषक के बराबर ही विकिरण मात्रा का अवशोषण अथवा विकिरण ऊर्जा का ह्रास करती है।

air factor
वायु गुणक
ईंधन की इकाई मात्रा के जलने के लिए वस्तुतः आवश्यक वायु और सिद्धांततः आवश्यक वायु के आयतनों का अनुपात

air gas
वायु गैस
(1) एक दाह्य गैस जो गैसोलीन जैसे वाष्पशील हाइड्रोकार्बन मिश्रण को वायु द्वारा चार्ज करके प्राप्त की जाती है । इसका उपयोग प्रकाश करने पर तापन के लिए होता है ।
(2) एक प्रकार की उत्पादक गैस जो केवल वायु को उत्पादक के अन्दर प्रवाहित करके प्राप्त की जाती है । इसमें मुख्यतः कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन का मिश्रण होता है ।


logo