logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

aeronomy
वायविकी
विज्ञान की एक शाखा जिसमें ऊपरी वायुमंडल की घटनाओं का अध्ययन किया जाता है । इसमें सौर विकिरण के प्रभाव भी सम्मिलित हैं ।

aeroplane
विमान (हवाई जहाज)
हवा से भारी वायुयान (aircraft)। यह इंजन से चलने वाले नोदक (Propeller) या पंखे द्वारा पीछे की ओर फेंकी हुई वायु अथवा पीछे की ओर उच्च वेग से निकलती हुई गैस के जेट (jet) के कारण चलता है।

aether (ether)
ईथर
सम्पूर्ण आकाश में तथा समस्त द्रव्यों के अंतरंग में व्याप्त एक परिकल्पित माध्यम जिसके द्वारा प्रकाश तथा अन्य विद्युत्-चुंबकीय तरंगें संचरित होती मानी गई है। ईथर के अस्तित्व की पुष्टि न तो किसी प्रयोग से की जा सकती है और न ही आपेक्षित सिद्धांत के लिए इसकी आवश्यकता है। अतः इसके अस्तित्व को अब अधिकांश वैज्ञानिक नहीं मानते हैं।

affinity curve
बंधुता वक्र
वह वक्र जो किसी तत्व के विभिन्न द्विअंगी यौगिकों की संभवन ऊष्माओं को उनके साथ संयोग करने वाले विभिन्न तत्वों के परमाणु-क्रमांकों के प्रति आलेखित करने पर प्राप्त होता है ।

affinity, chemical
रासायनिक बंधुता
किसी तत्व या परमाणु की दूसरे तत्व या परमाणु के प्रति रासायनिक बंधुता, उनका परस्पर संयोग करने की आपेक्षिक प्रवृत्ति है। आजकल किसी अभिक्रिया की "बंधुता" शब्द का प्रयोग तन्त्र में हुए मुक्त ऊर्जा परिवर्तनों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो अभिक्रिया करने की प्रवृत्ति का वास्तविक माप है। जैसे इलेक्ट्रॉन बंधुता, अवशिष्ट बंधुता।
">

after glow
उत्तर दीप्ति
(1) किसी गैस-विसर्जन नलिका या संदीप्तिशील परदे से निकलने वाले विकिरण जो उत्तेजक स्रोत के हटने के बाद भी कुछ समय तक रहते हैं।
(2) जलते हुए पदार्थ की ज्वाला बुझा देने के बाद भी उसका कुछ समय तक चमकते रहना ।

age
काल प्रभावित होना, काल प्रभावित करना
जीवित द्रव्य में समय के साथ-साथ होने वाला कोई भी अनुत्क्रमणीय परिवर्तन। समय के साथ-साथ प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से परिपक्व होना। प्राकृतिक काल प्रभावन के लिए किसी बाह्य कर्मक अथवा वातावरण आदि की आवश्यकता नहीं पड़ती। कृत्रिम काल प्रभावन में परिपक्वन की गति को बढ़ाने के लिए बाह्य कर्मकों की आवश्यकता होती है। काल प्रभावन के फलस्वरूप मदिरा या वार्निश में वांछित गुण आ जाते हैं।

age hardening
काल कठोरन
कक्षा-ताप या उससे अधिक ताप पर काल-प्रभाव द्वारा कुछ मिश्रातुओं के कठोरीकरण का एक प्रक्रम । इसका सम्बन्ध मिश्रातुओं के गुणों में, समय के साथ-साथ हुए परिवर्तन से है । जब ठोस अवस्था में, अतिसंतृप्त विलयन, विलेय धातु को अंतराधातुक यौगिक के रूप में आंशिक अवक्षेपण के साथ अपघटित करता है तो कठोरन हो जाता है । इस अवक्षेपण के पहले चरणों में प्रभ्रंश (dislocation) समाप्त हो जाते हैं। जिसके फलस्वरूप कठोरता बढ़ जाती है और तन्यता घट जाती है । डूरैलूमिन मिश्रातु काल कठोरन प्रदर्शित करता है । यह प्रक्रम `कृत्रिम` या `उच्च` ताप काल कठोरन तथा `अवक्षेपण कठोरन` भी कहलाता है ।

agglomerate
संपिंडित, संपिंड
(1) कंदु या संहति के रूप में एकत्रित ।
(2) दो या अधिक अलग-अलग कणों का समूह जो संसंजन बलों के द्वारा संयुक्त होकर एक हो जाता है। जैसे कोलॉइडी कण बहुत से अणुओं के संपिंडन से बनते हैं।
(3) विभिन्न साइज और कोणीयता वाले ज्वालामुखीय खंडों से बनी शैल । इस शैल के विस्फोटन के संघट्ट अवयव पुनः प्राप्त हो जाते हैं ।

aggregate
समुच्चय
सर्वनिष्ठ गुणधर्मों वाला गणितीय अवयवों का समूह ।


logo