logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

adsorption isotherm
अधिशोषण समतापीवक्र
पदार्थ के पृष्ठ पर अधिशोषित मात्रा x और अनधिशोषित मात्रा c में परस्पर एक आनुभाविक सम्बन्ध, x/m = αC1/n जिसमें m अधिशोषी की मात्रा तथा और प्रायोगिक स्थिरांक है।

adsorption potential
अधिशोषण विभव
किसी अणु या आयन के गैस या विलयन प्रावस्था से अधिक शोषी के पृष्ठ पर जाने से होने वाला ऊर्जा-परिवर्तन।

aerial (=antenna)
ऐरियल
एक या एक से अधिक विद्युत्-चालक जिनका उपयोग रेडियो तरंगों के प्रेषण अथवा अभिग्रहण के लिए किया जाता है । ये बहुत लम्बे तार होते हैं जो ऊँचे स्थान पर लटकाए जाते हैं । कुछ एरियल एक या अनेक फेरों की कुंडली के रूप में भी होते हैं ।

aerial array
एरियल-ब्यूह
साधारण एरियलों का एक समुच्चय । ये एरियल आकाश में इस प्रकार रखे जाते हैं जिससे कि प्रेषित या ग्राही ऊर्जा किसी एक या अधिक दिशाओं में सकेंद्रित होती है ।

aerobacter
वायु जीवाणु, ऐरोबैक्टर
वायुजीवी, ग्रैम-अग्राही (ग्रैम-निगैटिव) जीवाणु का एक वंश जो डैक्सट्रोस, लैक्टोस आदि अनेक शर्कराओं से अम्ल और कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करता है। यह प्रकृति में मल, मिट्टी, पानी तथा आदमियों और जानवरों की आंतों में पाया जाता है। यह प्राय: दूध को खट्टा करने का कारण भी होता है।

aerodynamics
वायुगतिकी
विज्ञान की एक शाखा जिसमें मुख्यतः किसी ठोस और इसके संपर्क में आने वाली वायु अथवा अन्य गैस की सापेक्ष गति से उत्पन्न होने वाले विक्षोभ और ठोस पिंडों पर होने वाली प्रतिक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।

aerodynamics
वायुगतिकी
गति विज्ञान का वह विभाग जिसमें निम्नांकित विषयों का निरूपण है :- (1) वायु और अन्य गैसों की गतियाँ ।
(2) वे बल जो गैसों के भीतर गतिमान वस्तुओं को प्रभावित करते हैं ।
(3) वे बल जो गैसों की गति के कारण किसी वस्तु पर प्रभाव डालते हैं।

aerodynamics
वायुगतिकी
गतिविज्ञान की वह शाखा जिसमें वायु तथा अन्य गैसीय तरलों की गति का तथा इन तरलों के सापेक्ष चलने वाले पिंडों पर लगने वाले बलों का अध्ययन किया जाता है ।

aerofoil
एरोफायल
वह पृष्ष्ठ जिसके अनुप्रस्थ परिच्छेद का आकार इस प्रकार होता है कि पृष्ठ के आस-पास तरल प्रवाह लगभग अघूर्णी बना रहता है तथा वायु-धारा में रखे जाने पर पर्याप्त मात्रा में उत्थापन और अपेक्षाकृत कम कर्षण उत्पन्न होता है।

aeronautics
वैमानिकी
विमान संबंधी विज्ञान तथा विमानों के चलाने की कला ।


logo