logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

actinometry
ऐक्टिनोमीट्री, प्रकाश रसोक्रियमिती
प्रकाश की प्रकाश- रासायनिक तीव्रता का मापन ।

activate
1. सक्रिय करना; 2. उत्तेजित करना
सक्रिय या अधिक क्रियाशील बनाना । उदाहरणार्थ- (1) अणुओं को अभिक्रिया के योग्य बनाना या समीपस्थ समूहों की उपस्थिति के द्वारा उन्हें पूर्णतः या अंशतः सक्रिय करना ।
(2) किसी यौगिक आदि को सक्रिय रूप में ऐसे भिन्न यौगिक में बदलना जिसकी कोई विशेष जैविक क्रिया होती है । उदाहरणार्थ अर्गोस्टिरॉल को विकिरित कर विटामिन D2 में बदलना ।
(3) किसी पदार्थ को रेडियोऐक्टिव, संदीप्तिशील, प्रकाश-सुग्राही या प्रकाश चालक बनाना ।

activated complex
सक्रियित संकुल
एक अल्पजीवी संक्रमण अवस्था जो रासायनिक अभिक्रियाओं के दौरान होती है जब कि अणु न तो अभिक्रियक और न ही उत्पाद माने जा सकते हैं। अभिक्रिया-पथ में सक्रियित संकुल की ऊर्जा अधिकतम होती है । सक्रियित संकुल ऊर्जा और अभिकर्मकों की ऊर्जा का अंतर अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा के बराबर होता है । इसी प्रकार सक्रियण,ऐन्ट्रॉपी, सक्रियित संकुल की ऐन्ट्रॉपी और अभिकर्मकों की ऐन्ट्रॉपी का अंतर होता है ।

activation
सक्रियण
किसी इलेक्ट्रॉन-नलिका के टार्गेट या कैथोड को उत्सर्जन के लायक बनाना अथवा उत्सर्जन में वृद्धि करना । नोट- नाभिकीय भौतिकी और विद्युत-बैटरी के संबंध में इसका अर्थ भिन्न होता है ।

activation
सक्रियण
(1) किसी पदार्थ को अधिक सक्रिय रूप में या ऐसे रूप में बदलना जिसमें वह अधिक प्रभावी ढंग से काम करे। उदाहरणार्थ, अधिक अवशोषी बनाने के लिए धात्विक या अकार्बनिक उत्प्रेरकों का पुनरूत्पादन, किसी एन्जाइम का निष्क्रिय रूप में रूपान्तरण, सूक्ष्म विभाजित सिलिका या कार्बन के अनेक रूपों का उपचार और परमाणुओं या अणुओं का उत्तेजन।
(2) किसी परमाणु-तंत्र में पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा का स्थानांतरण जिससे वह उत्तेजित अवस्था में पहुँच जाए ताकि वह ऐसे प्रक्रमों में भाग ले सके जिनमें वह मूल अवस्था में भाग नहीं ले पाता ।
(3) नाभिकीय भौतिकी में न्यूट्रॉन-बमबारी द्वारा या विकिरण की अन्य विधियों द्वारा रेडियो सक्रियता को प्रेरित करने का प्रक्रम ।
(4) इलेक्ट्रॉन - नली औद्योगिकी में एक प्रक्रम जिसमें कैथोड का इस प्रकार उपचार किया जाता है कि उसमें अधिकतम उत्सर्जन हो ।

activation analysis
सक्रियण विश्लेषण
समस्थानिकों द्वारा विश्लेषण की एक अत्यन्त सुग्राही विधि। इससें तत्व की सूक्ष्म मात्रा को, जिसका निर्धारण करना कठिन होता है, सक्रियण-कणों (उदाहरणार्थ साइक्लोट्रॉन में ड्यूट्रॉन अथवा नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन) के प्रभाव में रखा जाता है। इस प्रकार किसी तत्व के एक या अधिक स्थायी समस्थानिक विकिरण समस्थानिकों में परिवर्तित हो जाते हैं जिन्हें उनके अभिलाक्षणिक विकिरणों और अर्ध-आयु से पहचाना जा सकता है। इस विश्लेषण के द्वारा औषधियों, उर्वरकों, खाद्य पदार्थों, ईंधन, खनिजों आदि में सूक्ष्ममात्रिक तत्वों की मात्रा का निर्धारण किया जाता है।

activation cross section
सक्रियण परिक्षेत्र
प्रायः न्यूट्रॉन प्रेरित अभिक्रिया द्वारा किसी निर्दिष्ट रेडियो न्यूक्लाइड के निर्माण का परिक्षेत्र।

activation energy
सक्रियण ऊर्जा
मूल अवस्था-ऊर्जा से अधिक वह ऊर्जा जो किसी विशेष प्रक्रम को चालू करने के लिए अणु या परमाणु-तंत्र को मिलनी आवश्यक हो। उदाहरण के लिए अधिचालकों में, चालन बैंड तक पहुँचने के लिए जालक-दोषों को अथवा संदीप्ति उत्पन्न करने के लिए इलेक्ट्रॉनों को उत्तेजित करने के लिए दी जाने वाली आवश्यक ऊर्जा।

activation energy
सक्रियण ऊर्जा
मूल अवस्था-ऊर्जा से अधिक वह ऊर्जा जो किसी विशेष प्रक्रम को चालू करने के लिए अणु या परमाणु-तंत्र को मिलनी आवश्यक हो। उदाहरण के लिए अधिचालकों में, चालन बैंड तक पहुँचने के लिए जालक दोषों को अथवा संदीप्ति उत्पन्न करने के लिए इलेक्ट्रॉनों को उत्तेजित करने के लिए दी जाने वाली आवश्यक ऊर्जा।

activation energy
सक्रियण ऊर्जा
किसी कण या परमाणु को सक्रियित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा जिससे वह रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग ले सके। किसी अभिक्रिया में जिन अणुओं में यह अतिरिक्त ऊर्जा होती है वे अन्तिम उत्पाद बनाने से पहले एक मध्यवर्ती अवस्था से गुजरकर सक्रियित संकुल बनाते हैं। विसरण, विद्युत, अपघटनी चालन, श्यान प्रवाह आदि अनेक क्रियाओं को संक्रमण-अवस्था में आने से पहले सक्रियण की आवश्यकता होती है। सक्रियण-ऊर्जा का मान आर्रेनिअस-समीकरण द्वारा व्यक्त ताप के साथ अभिक्रिया-दरों में वृद्धि से ज्ञात किया जा सकता है।


logo