logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

active area
सक्रिय-क्षेत्र
1. अर्धचालकीय दिष्टकारी की दिष्टकरण संधि का वह क्षेत्र जिसके द्वारा अग्र विद्युत-धारा का प्रवाह होता है।
2. सौर सेल में आपाती प्रकाश के अभिलंब प्रदीप्त क्षेत्र । इसका क्षेत्रफल फलक क्षेत्रफल में से संपर्क क्षेत्रफल घटा कर प्राप्त किया जाता है ।

active centre
सक्रिय-केंद्र
किसी क्रिस्टल के शिखाग्र अथवा उसके किसी फलक या सिरे पर स्थित परमाणु अपने विद्युत् स्थैतिक आकर्षण का निकटवर्ती परमाणुओं के साथ असामान्य रूप से कम सहभाजन करता है। इसका परिणाम यह होता है कि इस परमाणु के पास उत्प्रेरण या अधिशोषण के लिए अधिक अवशिष्ट क्षेत्र रह जाता है। ऐसे `असंतृप्त` परमाणु सक्रिय केंद्र कहलाते हैं। क्रिस्टल के सिरे, फलक तथा अन्य असतताएँ असंतृप्ति निरूपित करती हैं तथा सक्रिय केंद्र का कार्य करती हैं।

active components
सक्रिय-घटक
विद्युत्-परिपथ का एक ऐसा घटक जो परिपथ में लबिध उत्पन्न करने या स्विचन क्रिया के लिए वोल्टता या धाराओं का नियंत्रण कर सकता है । इसके उदाहरण इलेक्ट्रॉनीय युक्तियाँ, लौह-चुबंकीय क्रोड आदि हैं ।

activity
संक्रियता
1. रेडियोऐक्टिव वस्तु में से ऐल्फ़ा, बीटा, गामा किरणों का उत्सर्जन
2. किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ के प्रति सेकंड विघटित होने वाले परमाणुओं की संख्या । इसका मात्रक क्यूरी (curie) होता है ।

activity coefficient
सक्रियता गुणांक
एक स्वेच्छ संख्या जो रासायनिक सक्रियता और सांद्रता का अनुपात होती है । विलयनों का सक्रियता गुणांक उनके सांद्र विलयन का किसी आदर्श विलयन से विचलन का माप होता है । आदर्श विलयनों का सक्रियता गुणांक एक (1) होता है ।

acute angle
न्यून कोण
वह कोण जो परिमाण में समकोण से छोटा होता है (प्रायः समकोण से छोटे धन कोण के लिए प्रयुक्त पद)।

adamantine compound
हीरकसम यौगिक
वह यौगिक जिसकी क्रिस्टल संरचना में हीरे के समान परमाणु-विन्यास होता है । इसमें प्रत्येक परमाणु अपने पास के चार परमाणुओं से सहसंयोजी आबंधों द्वारा जुड़ा रहता है । ZnS इसका उदाहरण है । यह ध्यान देने योग्य है कि Zn और S परमाणु, इलेक्ट्रॉनों का समान रूप से योगदान नहीं करते । S परमाणु 6 इलेक्ट्रॉन और Zn परमाणु 2 इलेक्ट्रॉन देता है ।

adder
योजक, संकलक
1. कंम्यूटर में ऐसी युक्ति जो किसी दो या अधिक मुद्रित संस्थाओं या राशियों को जोड़ती है ।
2. एक ऐसा परिपथ जिसमें दो या अधिक सिग्नलों का इस प्रकार संयोजन होता है कि निर्गत सिग्नल आयाम निवेश-सिग्नलों के आयाम के योग का समानुपाती होता है। रंगीन दूरदर्शन में योजक वर्णकता (chrominance) और ज्योतिर्मयता (luminance) सिग्नलों का संयोजन करता है।

adder cricuit
योजक परिपथ, संकलन
1. एक ऐसा परिपथ अथवा चरण जिसमें दो अथवा अधिक सिग्नल इत्यादि इस प्रकार मिश्रित किए जाते हैं कि मिश्रित सिग्नल पृथक् घटकों के योग के बराबर अथवा समानुपाती होता है ।
2. एक ऐसी कंप्यूटर-युक्ति जो दो या अधिक संख्याओं अथवा राशियों का योग कर सकती है। यह युक्ति कंप्यूटर की मूलभूत घटक होती है और बड़े कंप्यूटरों में इसका प्रचालन वैद्युत अथवा इलेक्ट्रॉनिक परिपथों द्वारा होता है।

addition
योग
एक अंकगणितीय संक्रिया जिसमें दो संकार्य-योजक और योज्य जुड़ जाते हैं और फलस्वरूप योगफल प्राप्त हो जाता है ।


logo